30.1 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

11 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में अभिभाषक संघ गाडरवारा के अधिवक्तागणों के साथ बैठक का आयोजन

दिनांक 11.02.2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में अभिभाषक संघ गाडरवारा के अधिवक्तागणों के साथ बैठक का आयोजन

गाडरवारा / प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एम ० के ० शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 11 फरवरी को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा अधिवक्ता संघ के बार रूम में किया गया । बैठक का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एम ० के ० शर्मा ने किया । ” परस्पर सामंजस्य से विवाद का निराकरण पक्षकारों के मध्य किसी भी प्रकार की शत्रुता एवं वैमनस्यता को जड से नष्ट कर देता है , अतः सुलह समझौते जैसे वैकल्पिक समाधान माध्यमों का चयन विवाद हीन वातावरण के सृजन हेतु सहायक होते है । इससे समाज में सौहाद्रपूर्ण वातावरण निर्मित होता है ” यह विचार प्रधान जिला न्यायाधीश एक ० के ० शर्मा ने मध्यस्थता एवं सुलह को प्रोत्साहित कर विवादों के सामंजस्यपूर्ण निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत की बैठक में व्यक्त किए । उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा उनके समक्ष प्रकट की गई उत्सुकता एवं समस्याओं के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश ने मार्गदर्शन देकर तत्काल समाधान किया । कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा की अध्यक्ष डॉ ० श्रीमति अंजली पारे ने आगामी नेशनल लोक अदालत में राजीनामे के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण की अपील की । कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक बुखारिया ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल लोक अदालत विवादो का निपटारा करने का एक वैकल्पिक तरीका है । इस अवसर पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामें से कराए जाने के बारे में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु आश्रवस्त किया । कार्यक्रम के अंत में प्रथम जिला न्यायाधीश संजय वर्मा ने आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में श्री राजेश शर्मा चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण श्रीमति आरती ढींगरा , श्री अश्विन परमार , सुश्री भानु पण्डवार , श्रीमति हिमांशी ठाकुर गाडरवारा एवं अधिवक्ता संघ से समस्त अधिवक्तागण की उपस्थिति रही ।

Aditi News

Related posts