32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

विकास यात्रा के दौरान ली जल संरक्षण व नशा मुक्ति के लिए कार्य करने की शपथ

नरसिंहपुर, 07 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार 7 फरवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गई। इस दौरान जल विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा की जनपद पंचायत चांवरपाठा के ग्राम बिलगुवां में जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने जल संरक्षण करने और नशा मुक्ति के लिए कार्य करने की शपथ ली। विकास यात्रा में पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटैल, तेंदूखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा, श्री विश्वनाथ सिंह पटैल- मुलायम भैया, डॉ. हरगोविंद पटैल और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

विकास यात्रा पहुंचने पर लाड़ली लक्ष्मियों ने जगह- जगह निकाली कलश यात्रायें

नरसिंहपुर, 07 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। ये विकास यात्रायें जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों नरसिंहपुर, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा के ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्रों में निकाली जा रही हैं। विकास यात्रा के दौरान उत्सव का माहौल है।

      मंगलवार 7 फरवरी को विकास यात्रा के दौरान गांव- गांव में विकास यात्रा का स्वागत लाड़ली लक्ष्मियों द्वारा कलश यात्रा निकालकर किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बिलगुवां, ग्राम बिजौरा, ग्राम पीपरवानी सहित अन्य ग्रामों में कलश यात्रायें निकाली गई ।

ग्राम अमोदा में विधायक श्री पटैल ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व हितलाभ वितरण
नरसिंहपुर, 07 फरवरी 2023. विकास यात्रा- 2023 के दौरान विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने जनपद पंचायत नरसिंहपुर की अमोदा ग्राम पंचायत के ग्राम अमोदा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 67.40 लाख रुपये लागत की नवीन नलजल योजना व ग्राम रोहणी में 18.71 लाख रुपये लागत की नवीन नलजल योजना के और विधायक निधि से सीसी सड़क के कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस दौरान विधायक श्री पटैल ने हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किये। विधायक श्री पटैल ने हितग्राहियों से संवाद कर शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, किसानों और वंचित वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए गांव- गांव और नगरीय क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। उन्होंने विकास यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 8 फरवरी को विकास यात्रा के रूट
नरसिंहपुर, 07 फरवरी 2023. जिले में संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसके लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में कुल 88 क्लस्टर बनाये गये हैं। इनमें 450 ग्राम पंचायतों के 1048 ग्राम और 8 नगरीय निकायों के 142 वार्ड शामिल किये गये हैं।
विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत 8 फरवरी को रूट क्रमांक 4 धमना क्लस्टर में यात्रा ग्राम पंचायत खमरिया जर. से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत घाटपिपरिया में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत खमरिया जर., सुपला, धमना, तिंदनी, करहैया नर्मदा एवं घाटपिपरिया के ग्रामों को शामिल किया गया है।

गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 8 फरवरी को विकास यात्रा के रूट
नरसिंहपुर, 07 फरवरी 2023. जिले में संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसके लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में कुल 88 क्लस्टर बनाये गये हैं। इनमें 450 ग्राम पंचायतों के 1048 ग्राम और 8 नगरीय निकायों के 142 वार्ड शामिल किये गये हैं।
विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत 8 फरवरी को रूट क्रमांक 4 चांदनखेड़ा क्लस्टर में यात्रा ग्राम पंचायत गोटेगांवखेड़ा से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत चांदनखेड़ा में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत गोटेगांवखेड़ा, बरौदा, देवनगर पुराना, राजाकछार, पिपरसरा एवं चांदनखेड़ा के ग्रामों को शामिल किया गया है।

 

विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत कमती में हुआ निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

नरसिंहपुर, 07 फरवरी 2023. विकास यात्रा- 2023 के दौरान विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमती में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएचई विभाग के 55 लाख रुपये लागत के कार्यों व एक लाख 66 हजार रुपये लागत के नाली निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन व 7 लाख 80 हजार रुपये लागत के आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण किया गया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत 4 हितग्राहियों लीलाबाई कहार, छोटेलाल कहार, रूपेश सेन व गोरेलाल सेन का गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री हाकम सिंह चढ़ार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र नागेश, श्री निधान सिंह पटैल, श्री सतीश पटैल और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 7 एवं 8 फरवरी को विकास यात्रा के रूट

नरसिंहपुर, 07 फरवरी 2023. जिले में संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसके लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में कुल 88 क्लस्टर बनाये गये हैं। इनमें 450 ग्राम पंचायतों के 1048 ग्राम और 8 नगरीय निकायों के 142 वार्ड शामिल किये गये हैं।

विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 8 फरवरी को रूट क्रमांक 4 काशीखैरी क्लस्टर में यात्रा ग्राम पंचायत काशीखैरी से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत सिमरियाकलां में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत काशीखैरी, महगुवां (दमो.), नैनवारा, छत्तरपुर, करहैया (बा.) एवं सिमरियाकलां के ग्रामों को शामिल किया गया है।

गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में 8 फरवरी को विकास यात्रा के रूट

नरसिंहपुर, 07 फरवरी 2023. जिले में संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसके लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में कुल 88 क्लस्टर बनाये गये हैं। इनमें 450 ग्राम पंचायतों के 1048 ग्राम और 8 नगरीय निकायों के 142 वार्ड शामिल किये गये हैं।

विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत 8 फरवरी को रूट क्रमांक 4 बम्हौरीकलां क्लस्टर में ग्राम पंचायत मड़गुला से प्रात: 9 बजे शुरू होगी और यात्रा का समापन शाम 6 बजे ग्राम पंचायत खुर्सीपार में होगा। इस क्लस्टर में ग्राम पंचायत मड़गुला, बम्हौरीकलां, गरधा, आमगांवछोटा, कामती एवं खुर्सीपार के ग्रामों को शामिल किया गया है।

Aditi News

Related posts