39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन

न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन

गाडरवारा / शनिवार को स्थानीय न्यायालय परिसर गाडरवारा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश अनुसार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के परिपालन में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एम के शर्मा जी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती अंजली पारे अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के द्वारा सिविल न्यायालय गाडरवारा मैं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया जिसमें , संजय वर्मा प्रथम जिला न्यायाधीश ,श्री राकेश शर्मा चतुर्थ जिला न्यायाधीश, श्रीमती आरती ढीगरा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, श्री अश्विन परमार प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री भानु पंडवार प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री हिमांशी ठाकुर द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सर्वेश शर्मा , न्यायलीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चंद्र्कांत तिवारी एवं अन्य कर्मचारी गण व महेंद्र त्रिपाठी ,राजेंद्र अग्रवाल अधिवक्ता गण विद्युत विभाग से सुभाष राय डी0ई 0 , एवं न्यायालय कर्मचारी व विधिक सेवा से श्रीमती शिखा साहू ,पैरा लीगल वालंटियर रामकृष्ण राजपूत, अखिलेश सोनी आदि उपस्थित रहे।

लोक अदालत मैं किया गया प्रकरणों का निराकरण

नगर पालिका द्वारा 107 प्रकरण रखे गए जिनमें 223 प्रकरणो का निराकरण एवं 550000 रुपए की वसूली व संपत्ति कर 202 निराकृत 162 प्रकरण राशि 1021948 रुपए वसूली की गई पुलिस परामर्श केंद्र में 38 प्रकरण रखे गए जिनमें 36 प्रकरणो का निराकरण किया गया विद्युत विभाग द्वारा 671 प्रकरण रखे गए जिनमें 38 प्रकरणों का निराकरण एवं 496000 की वसूली की गई बैंकों द्वारा 2583 प्रकरण रखे गए जिनमें 14 निराकृत 3026604 की वसूली की गई एवं न्यायालय द्वारा कुल पेंडिंग प्रकरण 1286 रखे गए जिनमें से 556 प्रकरणों का निराकरण एवं 13951092 रुपए की राशि वसूली की गई ।

Aditi News

Related posts