31.8 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

डीईओ ने किया क्षेत्रीय शालाओं का निरीक्षण  बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के दिए निर्देश 

डीईओ ने किया क्षेत्रीय शालाओं का निरीक्षण

बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के दिए निर्देश

गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने अपने क्षेत्रीय दौरे के तहत साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चिरहकलां की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला, शासकीय हाईस्कूल एवं ग्राम निवारी के शासकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में छात्र छात्राओं से संवाद कर विभिन्न विषयो में उनके शेक्षणिक स्तर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आये ।सभी छात्र छात्राएँ स्कूल के अलावा घर पर भी पढ़ाई पर सर्वाधिक ध्यान दें। बोर्ड परीक्षाओं के गत वर्ष के एवं मॉडल प्रश्नपत्रों को हल करने का अभ्यास लगातार करें। उन्होंने निवारी में शालाओं की दीवारों पर शिक्षको द्वारा कराए गई आकर्षक बालकेन्द्रित चित्रकारी की प्रशंसा की। उन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों से भी चर्चा कर उनके ज्ञान को परखा। निरीक्षण के समय बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य एस के मिश्रा, प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक , भूपेश ठाकुर,मधुसूदन पटैल, कैलाश वर्मा, सचिन लहरिया, खीरसागर मेहरा, नारायण पटैल, देवेंद्र ठाकुर, आरिका सिजारिया, रूपी जैन, दीपक तिवारी, बसंत किरार , रामेश्वर बघेल, राहुल कोरी सहित स्कूलो के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts