32.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस को सफलता, चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन मोटरसाईकल, चाँदी के जेवर, 12,500 रूपये नगदी कुल कीमती करीबन 1 लाख 68,500 रूपये के मशरूका बरामद एवं आरोपीगण गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को सफलता, चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन मोटरसाईकल, चाँदी के जेवर, 12,500 रूपये नगदी कुल कीमती करीबन 1 लाख 68,500 रूपये के मशरूका बरामद एवं आरोपीगण गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी सचि पाठक के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं ।
संपत्ति संबंधी अपराधियों की सूचना हेतु सक्रिय किए गए है मुखबिर
दिनांक 03/03/2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि मरघटा मोहल्ला विवेकानंद वार्ड गाडरवारा में एक संदेही व्यक्ति चोरी की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाईकल क्र. MP49MV4144 बेचने के इरादे से घूम रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर जिसने अपना अर्जुन उर्फ अरविंद पिता दशरथ नौरिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम टिमरावन थाना पलोहा बड़ा जिला नरसिहपुर का निवासी होना बताया । जिसने पूछताछ पर दो दिन पूर्व उक्त मोटरसाईकल निरंजन वार्ड गाडरवारा से चोरी करना बताया एवं दिनांक 02/03/2023 को प्रातः करीबन 10 बजे शासकीय अस्पताल गाडरवारा से मोटरसाईकल क्र. MP49BA4687 चोरी कर उक्त मोटर साईकिल को अपने घर में छिपाना बताया । जो उक्त चोरी की मोटरसाईकल को संदेही के बताये स्थान से क्रमशः थाना गाडरवारा के अपराध क्र.171/23 धारा 379 भा.द.वि. एवं अपराध क्र.173/23 धारा 379 भा.द.वि. की मशरूका होने से पुलिस द्वारा संदेही के कब्जे से समक्ष गवाहान जप्त की गई ।
दिनांक 01/03/2023 की रात तकरीबन 9 बजे पंचवटी कॉलोनी निवासी श्रेयाँस राजपूत के घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा 8 नग चाँदी के चूड़े एवं 12,500 रूपये नगदी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 172/2023 धारा 457,380 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर अज्ञात चोर की गिरफ्तारी एवं संपत्ति बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं पूछताछ की गई । दौरान विवेचना घटनास्थल के वैज्ञानिक आधार पर निरीक्षण एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 04/03/2023 को रेल्वे स्टेशन के पास गाडरवारा में उक्त हुलिया के संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे हिकमत अमली से तरतीबवार पूछताछ की गई । जिसने अपना नाम राजकुमार उर्फ राकेश उर्फ रक्कू पिता रमेश दुबे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सुना तहसील देवरी थाना महाराजपुर जिला सागर होना बताया तथा दिनांक 01/03/2023 को पंचवटी कॉलोनी गाडरवारा से देर रात चोरी करना एवं पिछले महिने दिनांक 27/02/2023 की शाम को साई आशीष गार्डन के पास जमाड़ा रोड गाडरवारा से सिल्वर हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया । जिसके मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी के कब्जे से पंचवटी कालोनी गाडरवारा के घर से चोरी गये 8 नग चाँदी के चूड़े, 12,500 रूपये नगदी एवं जमाड़ा रोड गाडरवारा से चोरी गई सिल्वर हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकल क्र. MP49ME6309 क्रमशः थाना गाडरवारा के अपराध क्र.172/2023 धारा 457,380 भा.द.वि. एवं अपराध क्र.174/23 धारा 379 भा.द.वि. की मशरूका होने से पुलिस द्वारा संदेही के कब्जे से समक्ष गवाहान जप्त की गई ।
आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर विभिन्न प्रकरणों में तीन मोटरसाईकल,चाँदी के जेवर,12,500 रूपये नगदी कुल कीमती करीबन 1 लाख 68,500 रूपये के मशरूका बरामद कर एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जे.आर. प्राप्त की गई ।
आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के इनकी रही सराहनीय भूमिका 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गाडरवारा श्री राजपाल बघेल,उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र सोनी,सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर बटके,प्रधान आरक्षक 63 परमानंद,प्रधान आरक्षक 31 आशीष मिश्रा,वरिष्ठ आरक्षक 483 राजेंद्र पटेल,वरिष्ठ आरक्षक 357 संजय पाँडे, आरक्षक 140 बालकिशन की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts