धार। आज दिनांक 5 मार्च 2023 को इफको एमसी के सहयोग से हेल्प एज इंडिया द्वारा एक मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन ग्राम बगडी ब्लॉक नाल्छा, जिला धार में किया गया। हेल्थ कैंप में चार विशेषज्ञ डॉक्टर क्रमशः डॉ राजेंद्र ठाकुर (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर शरद मिश्रा (फिजीशियन), डॉक्टर अजय पाटीदार (ईएनटी) एवं डॉक्टर राजेंद्र अग्लेच (गायनेकोलॉजिस्ट) उपस्थित थे । कैंप में निशुल्क इलाज के अलावा निशुल्क पैथोलॉजी सर्विसेज एवं निशुल्क दवाई वितरण भी किया गया । कैंप में 14 स्टिक एवं 4 वाकर भी निशुल्क प्रदान किए गए। कैंप में मुख्य रूप से डॉक्टर गजेंद्र डावर (BMO) का विशेष सहयोग रहा। कैंप में इफको एम सी के अधिकारी एवं डिस्ट्रिब्टर श्री मनोज शर्मा, हेल्प एज इंडिया के टीम लीडर विवेक यादव, फील्ड ऑफिसर श्री दीपेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। कैंप में 306 ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ।