24.1 C
Bhopal
March 28, 2023
ADITI NEWS
राजनीति

नरसिंहपुर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन19 मार्च को होगी विशाल आमसभा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन19 मार्च को होगी विशाल आमसभा

नरसिंहपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 19 मार्च को नरसिंहपुर आयेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होटल अमर पैलेस में किया गया। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष , गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई से जनता परेशान है आम उपभोग की वस्तुओं के दाम बेतहाशा बढ़ गए । तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है ।प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने कहा कि जिले का किसान परेशान है किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को लेकर सत्ता में आई भाजपा उपज का सही मूल्य नहीं दे पा रही है गन्ना किसान का रिकवरी के आधार पर भुगतान नहीं किया जा रहा है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में विशाल प्रदर्शन एवं आम सभा का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की विशेष उपस्थिति में 19 मार्च को सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में किया जा रहा है । जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री संदीप पटेल ने जिले की जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में नरसिंहपुर पहुंचकर भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। इस अवसर पर पूर्व विधायक दीनदयाल ढमोले, देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया, लाखन सिंह पटेल, दीवान शैलेंद्र सिंह, मनीष राय, सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं विभाग के जिलाध्यक्ष मौजूद थे।

रिपोर्टर संदीप राजपूत नरसिंहपुर

Related posts