32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर ,अपृहत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से किया गया दस्तयाव। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के कुशल नेतृत्व में थाना मुंगवानी पुलिस को सफलता।

नरसिंहपुर ,अपृहत 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से किया गया दस्तयाव। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के कुशल नेतृत्व में थाना मुंगवानी पुलिस को सफलता।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयावी हेतु अभियान चलाया जाकर जिला अंतर्गत अपृहत नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी की जाकर उनके परिजनों को सुपृर्द किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07.03.2023 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री बिना बताए कही चली गयी है। आसपास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चला है। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त की गयी कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मुंगवानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 66/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

थाना मुंगवानी क्षेत्र से अपृहत हुयी 17 वर्षीय बालिका को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से किया गया दस्तयाव :-

नाबालिग अपृहता की तलाश हेतु मुंगवानी पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से पतासाजी उपरान्त अपृहता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त अपृहता वर्तमान गाजियाबाद में है। सूचना प्राप्त होते ही टीम को गाजियाबाद रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा जिला गाजियाबाद पहुचकर गहनता से पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप अपृहता को दस्तयाव करने के उपरान्त पूछताछ पर उसके द्वारा घर वालों से नाराज होकर गाजियाबाद होना बताया गया है। अपृहत बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

*नाबालिग अपहृता को दस्तयाव करने वाली पुलिस टीम को किया जावेगा पुरूष्कृत :-*

थाना मुंगवानी अंतर्गत 17 वर्षीय नाबालिग अपृहता की तलाश/ दस्तयाव हेतु थाना प्रभारी उप निरी आशीष बोपचे, कार्य.उप निरी दिलीप सिसोदिया, आर राकेश ठाकुर, महिला आरक्षक कृष्णा मासूरकर, साइबर सेल से आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा उक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरूष्कार से पुष्ष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Aditi News

Related posts