36.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, थाना ठेमी अंतर्गत अवैध शराब के व्यापार में लिप्त 01 आरोपी गिरफ्तार, 02 पेटी (गोवा) अंग्रेजी शराब सहित एक मारूती वेन जप्त।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन चलाए जा रहे अभियान ‘‘अवैध शराब पर प्रहार’’ अभियान के तहत बडी कार्यवाही। थाना ठेमी अंतर्गत अवैध शराब के व्यापार में लिप्त 01 आरोपी गिरफ्तार, 02 पेटी (गोवा) अंग्रेजी शराब सहित एक मारूती वेन जप्त।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जाकर कार्यवाहियां की जा रही है। इस हेतु जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन कर विभिन्न माध्यमों से सूचनाएं एकत्रित की जाकर अवैध गतिविधियों में लिप्त असमाजिक तत्वों की धरपकड की जाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

*बडी मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार :-* उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा जिले में अवैध शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु ‘‘अवैध शराब पर प्रहार’’ अभियान चलाया जाकर लगातार धरपकड की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति बेलखेडी तिगड्डा पर एक मारूती वेन से अवैध शराब बेचने की नियत से लेकर आने वाला है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी गयी। घेराबंदी के दौरान एक मारूती चेन क्रमांक एमपी 20 बीए 2620 दिखायी दी जिसे रोककर तलाशी ली गयी तलाशी के दौरान एक व्यक्ति जिसके द्वारा अपना नाम कोक सिंह लोधी पिता कढोडी लोधी निवासी मगरधा बताया गया वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो पेटी (गोवा) अंग्रेजी शराब अवैध रूप से रखी हुयी शराब जप्त की गयी जप्त प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव शराब रखी हुयी थी जिनमें प्रत्येक पाव में 180 एम एल शराब भरी हुयी थी। आरोपी के विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 88/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

*थाना ठेमी अंतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका :-* थाना ठेमी अंतर्गत अवैध शराब के व्यापार की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार एवं अवैध शराब जप्त करने में थाना प्रभारी ठेमी निरीक्षक शंकर सिंह ठाकुर, उनि अनिल भगत, उनि विजय पाल सउनि राजकुमार शर्मा, प्र.आर. रामगोपाल, आरक्षक गोविन्द, आरक्षक भुवन, आरक्षक दीपक राय की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts