37.9 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, नर्मदा नदी परिक्रमा पथ निर्माण के लिए बैठक 16 मार्च को

अचल सम्पत्ति के मूल्य निर्धारण के लिए सुझाव कर सकते हैं प्रस्तुत

नरसिंहपुर,।प्रति वर्ष अनुसार जिले में स्थित अचल सम्पत्तियों के मूल्य निर्धारण के लिए गाईड लाइन वर्ष 2023- 24 के प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल को प्रेषित किये जाना है। गाईड लाइन वर्ष 2023- 24 के प्रस्ताव आम जनता के अवलोकन व सुझाव के लिए 15 से 17 मार्च तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला पंजीयक नरसिंहपुर एवं जिले की तहसीलों में स्थित पंजीयन कार्यालयों में उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति अपने सुझावों एवं आपत्ति उक्त दिनांक के बीच कार्यालयीन समय में जिला पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। यह जानकारी जिला पंजीयक नरसिंहपुर ने दी है।

नर्मदा नदी परिक्रमा पथ निर्माण के लिए बैठक 16 मार्च को

नरसिंहपुर।जिले में प्रवाहित नर्मदा नदी के परिक्रमा पथ को आदर्श परिक्रमा पथ (केरपानी पुल से बरमान घाट पुल तक बाढ़ स्तर को दृष्टिगत रखते हुए) विकसित किये जाने के संबंध में कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये थे। पूर्व में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से भी जनपदवार नर्मदा पथ निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। तत्संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशों के परिपालन में गुरूवार 16 मार्च सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को नर्मदा पथ निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार कर उक्त बैठक में उपस्थिति होने के लिए निर्देशित किया गया है।

Aditi News

Related posts