24.1 C
Bhopal
March 28, 2023
ADITI NEWS
धर्म

निर्यापक मुनि श्री समयसागर जी महाराज एवं श्री समतासागर जी महाराज को श्रीफल समर्पित कर कुंडलपुर में ग्रीष्मकालीन वाचना हेतु निवेदन किया

निर्यापक मुनि श्री समयसागर जी महाराज एवं श्री समतासागर जी महाराज को श्रीफल समर्पित कर कुंडलपुर में ग्रीष्मकालीन वाचना हेतु निवेदन किया

कुंडलपुर ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ के साथ कुंडलपुर प्रबंध कारिणी समिति ,स्थायी आमंत्रित समिति एवं परामर्श दात्री समिति के पदाधिकारी सदस्यगण करीब 40 लोग गौरझामर पहुंचे। गौरझामर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य जेष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज ससंघ एवं निर्यापक मुनि श्री समतासागर जी महाराज ससंघ के चरणों में श्रीफल समर्पित कर कुंडलपुर सिद्धक्षेत्र में ग्रीष्मकालीन वाचना हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मुनि श्री से काफी समय तक चर्चा की एवं कुंडलपुर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी निर्यापक मुनि द्वय को दी।

Related posts