31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा,ग्राम मऊ में मां नर्मदा समाज सेवी संस्था की बैठक हुई संपन्न

ग्राम मऊ में मां नर्मदा समाज सेवी संस्था की बैठक हुई संपन्न

गाडरवारा ।बैठक में बागेश्वर धाम से पधारे श्री श्री दिनेश शास्त्री जी श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के बड़े भाई हैं उन्होंने आशीर्वचन में बताया मां नर्मदा समाज सेवी संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर बनाने का संकल्प लेते हैं एवं मैं इस समिति की सदस्यता लेता हूं बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र शास्त्री जी भी चाहते हैं समाजसेवी लोग आगे आए और धर्म का कार्य करें समिति के ऊपर पूरा बागेश्वर धाम का आशीर्वाद होगा ऐसा गुरु जी ने बताया अन्य संतों से भी हम आशीर्वाद दिलवा देंगेहम प्रदेश के कोने-कोने तक मां नर्मदा समाज सेवी संस्था को पहुंचाएंगे यह संकल्प लेते हैं उनकी उपस्थिति में बैठक हुई संपन्न शास्त्री जी द्वारा नर्मदा जी की प्रतिमा की पूजन अर्चन कर बैठक मैं उपस्थित लोगों से पूज्य गुरु जी द्वारा कहां यह समिति बहुत ही नेक कार्य कर रही है मैं इसमें पहले से ही सदस्य हूं एवं बड़े कार्यक्रम में एक बार और आ चुका हूं उपस्थित सभी लोगों ने माला पहनाकर गुरु जी का लिया आशीर्वाद श्री पंडित मुकेश बसेड़िया वरिष्ठ समाजसेवी आपके द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया मां नर्मदा समाज सेवी संस्था अध्यक्ष भैया जी रावत का हुआ स्वागत भाषण अध्यक्ष भैया जी रावत ने बताया यह समिति 2016 से निष्पक्ष भाव से कार्य कर रही है इस समिति में जो भी कार्य किए गए हैं नर्मदा मैया के लिए सनातन धर्म के लिए गौ माता के लिए गरीब कल्याण के लिए ही कार्य किए गए हैं भविष्य में भी ऐसे ही कार्यों पर समिति कार्य करेगी अध्यक्ष भैया जी रावत ने बताया यह समिति गैर राजनीतिक कार्य कर रही है राजनीति में जिसको जहां रहना है वह वहां रहे समिति में हम लोग मिलकर कार्य करेंगे होशंगाबाद जिला अध्यक्ष श्री कुंज बिहारी बसेड़िया जी को गुरु जी द्वारा माला पहनाकर जिला नर्मदा पुरम का अध्यक्ष बनाया अपने उद्बोधन में बताया मैं इस समिति के लिए जिला नर्मदा पुरम में समर्पित होकर तन मन धन से कार्य करूंगा जिला के कोने-कोने तक पहुंच जाऊंगा जिला सीहोर के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी चौहान नंदू मामा जी द्वारा अपने जिला सीहोर में प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास करूंगा एवं उन्होंने बताया श्री श्री संत भगवान बापू जी भी संस्था में शामिल हो रहे हैं एवं राष्ट्रीय संतों का आशीर्वाद संस्था को मिलेगा रायसेन जिला के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह जी राजपूत केलकच वालों ने बताया हम इस समिति को समर्पित भाव से कार्य करेंगे एवं अपने जिले में प्रत्येक ग्राम प्रत्येक शहर से जुड़ेंगे श्री ओमकार जी राय गुरु जी द्वारा माला पहन कर समिति का संगठन मंत्री जिला नरसिंहपुर का दायित्व लिया उद्बोधन में बताया मैं अपनी निजी जमीन में से 2.5 एकड़ जमीन दान कर रहा हूं समिति चाहे अच्छे कार्य में इस जमीन को जहां हम सभी जिलों के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्यों के समक्ष जनहितकारी मैं लगे इसके लिए मैं समर्पित भाव से दे रहा हूं एक और भूमि दान देने वाले श्री परसोत्तम पटेल जी मऊ निवासी आपके द्वारा भी अपनी स्वेच्छा से 2 एकड़ जमीन दान देने का संकल्प लिया उनसे अध्यक्ष भैया जी रावत ने कहा आप पहले अपने परिवार के लोगों से पूछिए इसके बाद यह निर्णय लें ओंकार राय जी ने सब से पूछ कर यह दान किया है आप अपने परिवार से पूछ ले परसोत्तम पटेल जी बोले मुझे यह भूमि दान करना ही हैक्योंकि मां नर्मदा समाज सेवी संस्था इतना अच्छा कार्य कर रही है अध्यक्ष भैया जी रावत ने बताया जो भूमि आप लोगों ने दी है मां नर्मदा जी को साक्षी करके कहता हूं हम सारे लोग मिलकर बागेश्वर धाम गुरु जी के समक्ष सत मार्ग के कार्य करेंगे अंत में बड्डू कौरव जिला महामंत्री का दायित्व दिया उपस्थित सभी लोगों का हृदय से आभार किया हम इस समिति को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे विजय सिंह जी चौहान तहसील बाड़ी के अध्यक्ष द्वारा बताया गया हम मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के तत्वाधान में गौशाला बना रहे हैं।

जिसमें₹500000 का मैंने स्वयं चेक दिया 2500000 रुपए और अन्य दानदाताओं के द्वारा घोषणा हुई है लगभग 1700000 रुपए नगद आ गया है तेरा लाख और आना है पूरी पारदर्शिता के साथ गौशाला का कार्य चालू हो गया है मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के द्वारा प्रदेश के कोने-कोने में गौ माता के लिए कार्य किया जाएगा जिसमें सभी समाज सेवी आगे आ रहे हैं श्री रामस्वरूप जी गुप्ता बेगमगंज कामधेनु गो समिति नर्मदा सेवा समिति में शामिल हुई गुरुजी से माला लेकर तहसील बेगमगंज के अध्यक्ष बने बताया हम समिति में लगभग 500 लोग हैं जो मां नर्मदा समाज सेवी संस्था में शामिल हो रहे हैं एवं गौशाला बनाने का निर्णय लेंगे बड़ी बैठक बुलाकर शीघ्र गौशाला की घोषणा करेंगे लगभग 50 लाख से घोषणा करेंगे एक साथ आप सभी के समक्ष गुरुदेव को बुलवाकर सनातन धर्म के लिए एक बड़ी कथा भी कराएंगे बेगमगंज में श्री कमल किशोर नागर जी गुरुदेव कभी समिति को आशीर्वाद दिलाएंगे उपस्थित रहे श्री बाला राम शास्त्री जी श्री श्रवण पटेल ग़डरवास अपने साथियों सहित उपस्थित रहे भविष्य में यह समिति बहुत ऊपर तक जाएगी ।

अशोक मसकोले जी ने जिला उपाध्यक्ष का दायित्व लिया प्रयास पूरे जिले में समिति को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा गुरु जी से भी आशीर्वाद लिया श्री मेघराज दमोहिया जी राज्यपाल मनोरिया जी मंडल साईं खेड़ा के अध्यक्ष बने अरविंद बोहरे जी प्रभु दयाल पटेल मुन्नीलाल आचार्य जी अक्षय कुमार मरैया जिला मंत्री की शपथ ली गुरुजी से लिया आशीर्वाद राजू पंडा मऊ मऊ अध्यक्ष ग्राम शंकर राय पुअरिया विनोद सिंह राजपूत जी श्री अखिलेश जी राय गाडरवारा कई ग्रामों से होकर लोग रहे उपस्थित।

Aditi News

Related posts