26.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,किसानो का मटर खरीदी का 14 लाख 84 हजार 497 रूपये हड़पने वाला कोमल ट्रेडर्स का संचालक विवेक आर्य गिरफ्तार

किसानो का मटर खरीदी का 14 लाख 84 हजार 497 रूपये हड़पने वाला कोमल ट्रेडर्स का संचालक विवेक आर्य गिरफ्तार

थाना प्रभारी शहपुरा श्री एस.एल. वर्मा ने बताया कि दिनंाक 15-3-23 को राजेन्द्र कुमार जैन पिता जानचंद जैन उम्र 60 साल निवासी भमकी तिराहा, शहपुरा ने लिखित शिकायत की कि वह नमन ट्रेडर्स शहपुरा फर्म का प्रोपाईटर है उसकी इस फर्म मे बैठकर कोमल ट्रेडर्स चाकन पुणे के संचालक विवेक आर्य निवासी 12वा माला, विवेका अपार्टमेंट कवी का बारदार रोड, स्टेट बैंक के पास नानी दामन, जिला दामन महाराष्ट हाल सी 39/8 द्वारका सोसाईटी महालूंगे पुणे ग्रामीण महाराष्ट्र ने दिनांक 03/02/23 से लेकर 03/03/23 तक क्षेत्र के लगभग 25 किसानो से उसके माध्यम से मटर की खरीदी की तथा खरीदी गई मटर को श्री श्याम रोड लाईनस, जे. के. एम. ट्रांसपोर्ट एवं अन्य ट्रासपोर्टों के माध्यम से लगभग 38 वाहनों के माध्यम से कोमल ट्रेडर्स विवेक भाई के नाम से माल को विक्रय हेतु बाहर भेजा गया। इस प्रकार कुल 67 लाख 90 हजार 155 रूपये का मटर खरीदा गया और उसमे से 53 लाख 32 हजार 658 रूपये का भुगतान अलग अलग माध्यम से किया गया तथा किसानों के भुगतान हेतु अभी 14 लाख 84 हजार 497 रूपये शेष है जिसका भुगतान कोमल ट्रेडर्स के संचालक विवेक आर्य एवं उनके फर्म द्वारा नही किया जा रहा है। उसके द्वारा एवं क्षेत्र के किसानांे नीलेश पटेल भमकी, अर्जुन पटेल भमकी गुड्डा सिंह खैरी, जवाहर सिंह भीटा, बाबा ठाकुर भीटा, भारत सिह भीटा. राज सिह भीटा. पीयूष जैन पाटन मुन्ना सिह भीटा, संतोष पटेल टिपरा, प्रखर पचौरी नोनी, आनंद पटेल खेरा पाटन, शील कुमार पटेल मैडी, बव्बा पटेल भमकी पप्पू सिंह भमकी, मुन्ना लाल पटेल मगरमुहा एवं उमेश पटेल घुसौर, सुरेन्द्र पटेल उमरिया. सतीष सिह बिलपठार एवं अन्य क्षेत्रीय किसानों दवारा दिनाक 03/03/23 से लेकर दिनांक 15/03/23 तक लगातार कोमल ट्रेडर्स के संचालक विवेक आर्य एवं उनके द्वारा बताये गये व्यक्तियो से चर्चा की गई परंतु विवेक आर्य एवं उनकी फर्म कोमल ट्रेडर्स द्वारा शेष रकम 14 लाख 84 हजार 497 रूपये का भुगतान नही किया गया और यह कह दिया गया कि मेरे पास कोई पैसा उपलब्ध नही है मैं भुगतान नही कर सकता हूँ।

इस प्रकार कोमल ट्रेडर्स के संचालक चाकान पुणे के संचालक विवेक आर्य एवं उनकी फर्म द्वारा उसके एवं क्षेत्रीय किसानो के साथ बेईमानी एवं कपट पूर्वक धोखाधडी एवं अपराधिक दुर्विनियोग अपराधिक षडयंत्र का अपराध घटित किया गया है। जिससे मुझे एवं क्षेत्रीय किसानों को अत्याधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है तथा किसान कृषि हेतु लिये गये कर्ज केा चुकाने के लिये मोहताज हो गये हैं।

*शिकायत से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा तत्काल जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

 

आदेश के परिपालन में शिकायत की प्रारंभिक जांच पर कोमल ट्रेडर्स चाकन पुणे के संचालक विवेक आर्य द्वारा शहपुरा क्षेत्र एवं आसपास के किसानो से दिनांक 03/02/23 से 03/03/23 तक हरी मटर की कुल 67 लाख 90 हजार 155 रुपये की खरीदी कर उसमें से 53 लाख 32 हजार 658 रुपये का अलग अलग माध्यम से भुगतान करना तथा शेष 14 लाख 84 हजार 497 रूपये का भुगतान न करना एवं पैसे की मांग करने पर पैसा देने से मना कर बेईमानी एवं कपटपूर्वक धोखाधडी तथा आपराधिक षडयंत्र करना पाया जाने से आरोपी विवेक आर्य के विरूद्ध धारा 406, 420, 120बी भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी कोमल ट्रेडर्स चाकन पुणे के संचालक विवेक आर्य पिता श्याम कुमार आर्य निवासी 12 वां माला, विवेका अपार्टमेंट कवी का बारदार रोड, स्टेट बैंक के पास नानी दामन, जिला दामन महाराष्ट्र हाल सी 39/8 द्वारका सोसाईटी महालूूंगे पुणे महाराष्ट्र को अभिरक्षा में लेते हुए प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts