37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

आँपरेशन ओजस्विनी’’ के तहत महिला अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता सम्बंधी सार्वजनिक स्थान आदि पर बनवाई जा रही पेटिंग एवं लिखवाये जा रहे हैं स्लोगन

‘‘आँपरेशन ओजस्विनी’’ के तहत महिला अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता सम्बंधी सार्वजनिक स्थान आदि पर बनवाई जा रही पेटिंग एवं लिखवाये जा रहे हैं स्लोगन

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में ‘‘आँपरेशन ओजस्विनी’’ का शुभारंभ किया गया है। शहर एवं ग्रामीण थानों में महिला अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता प्रचार प्रसार हैल्प लाईन नंबर- महिला हैल्प लाईन 1090, चाईल्ड हैल्पलाईन 1098, सायबर क्राईम 1930, एवं 100 डायल को सभी आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिये शहर एवं देहात के गर्ल्स स्कूल/कालेजों/प्रमुख तिराहे-चौराहों/सार्वजनिक स्थान अस्पताल, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टैण्ड के आसपास एवं दीवालों पर महिलाओ के प्रति संवेदनशीलता सम्बंधी पेंटिंग बनवाई एवं स्लोगन लिखवाया जा रहा है।

‘‘आँपरेशन ओजस्विनी’’ का प्रमुख उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग स्त्री/पुरूष को जेन्डर सेन्सेटाईजेशन, के प्रति संवेदनशील बनाना है।

‘‘आँपरेशन ओजस्विनी’’ के तहत गर्ल्स स्कूल/कालेजों/आंगनबाड़ी केन्द्रांे/बस्तियों में छात्राओं/महिलाओं को भयमुक्त रहने तथा अपराध घटित होने के पूर्व सावधानी एंव सतर्कता बरतने सम्बंधी जानकारी देते हुये घरेलू हिंसा से बचाव, सायबर क्राईम, इस्टांग्राम, फेसबुक का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध मंे जागरूक किया जा रहा है और यह विश्वास दिलाया जा रहा है कि आप किसी भी तरह का अन्याय न सहें, किसी भी गलत कार्य का विरोध करें, तथा पुलिस में रिपोर्ट करें, पूरी जबलपुर पुलिस आपके साथ है ।

महिला थाना प्रभारी श्रीमति प्रति तिवारी द्वारा प्रमुख तिराहों/चाराहों पर पुरूष राहगीर/आटो चालकों आदि को महिला अपराधों की रोकथाम हेतु महिलाओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts