25.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मध्य प्रदेश के लाखों दिव्यांगजन करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान

मध्य प्रदेश के लाखों दिव्यांगजन करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान

भोपाल के आईकप आश्रम में मध्यप्रदेश डिसेबिलिटी नेटवर्क के माध्यम से एक दिवसीय राज्य स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई,जिसमे मध्यप्रदेश के भोपाल, छतरपुर टीकमगढ, सागर, निवाड़ी सतना रीवा गुना शिवपुरी अशोकनगर भिंड मुरैना ग्वालियर बैतूल खंडवा होशंगाबाद रायसेन मंडला कटनी जबलपुर देवास रतलाम इटारसी हरदा शाजापुर सीहोर,विदिशा, शिवनी, गुना लगभग 30 जिलों के 70 दिव्यांगों ने मीटिंग में भाग लिया सभी का मुकेश कुमार पटेल ने फूल माला से स्वागत किया तथा मीटिंग का उद्देश्य बताया मध्य प्रदेश डिसेविलिटी नेटवर्क प्रदेश का एक ऐसा नेटवर्क है जो प्रदेश की सभी संस्था और संगठनों को जोड़ कर दिव्यांगजनों की प्रदेश स्तरीय समस्या को लेकर कार्य कर्ता है इसके बाद सभी ने अपने अपने विचार रखे , आज की मीटिंग में सभी ने निर्णय लिया कि,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने दिव्यांगजनों को तीर्थ दर्शन योजना चलाई है उस के उपलक्ष में मध्यप्रदेश के लाखो दिव्यांग भाई बहिन इकट्ठा होकर के एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करेंगे इस मीटिंग में साथ ही दिव्यांगजनों को शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार,एनएचएफडी आदि योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेगे, मध्यप्रदेश के लगभग 30 से अधिक दिव्यांगजनों के संगठन और संस्थाओं तथा opd, डीपीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सभी ने निर्णय लिया कि अप्रैल माह में एक बड़ा कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें प्रदेश के लाखो की संख्या में दिव्यांग भाई बहिन इकठ्ठा होगे। मीटिंग में बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों के लिए कार्य कर रही संस्था और संगठनों के दिव्यांग प्रतिनिधि पहुंचे दिव्यांगजनों को योजना और कानून की जानकारी दी तथा सभी ने यह निर्णय लिया कि आने वाले समय में दिव्यांग भोपाल में एक बड़ा सम्मेलन करके मुख्यमंत्री जी का सम्मान करेंगे और अंत शैलेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया मीटिंग में विशेष सहयोग एक्शनएंड एसोसियशन, साइटसेवर्स, नमन सेवा समिति बैतूल , विकलांग कल्याण समिति ने किया मीटिंग में उपस्थित प्रतिनिधि धनसिंह, प्रेम नारायण यादव , सुभाष, हेमंत कुशवाहा, आरजी सोनी, मनीष रेवती, चंदा, बबिता, नेमीचंद, राजेश जी, कमलेश रजक, सुनिल पंथ, धर्मेंद्र , मलसिंह, ओमप्रकाश, मनोज कुमार जी, जयंत लखरा, मीनाक्षी पटेल (साइटसेवर्स)दीपक शर्मा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, रामदास कड़वे, मदन कुमार कोली, अखिलेश गुर्जर, प्रमचंद्र साहू, पन्ना लाल कुशवाहा, वीरेंद्र बघेल,सोनू गुप्ता,भोला चौहान केशला, जयंत लखेरा ( एक्शनएड एसोसिएशन भोपाल) शिवांशू शुक्ला, देवब्रत संस्था सीधी, आदि लोग रहे। शैलेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त कर मीटिंग को समाप्त किया, इसके बाद सभी को राष्ट्रीय स्तर के दिव्य कला मेला का विजित करवाया जिसमे एनएचएफडीसी के मेनेजर श्री अरूण सर जी ने मेला की जानकारी दी तथा एनएचएफडीसी की योजनाओं के बारे में बताया नरसिंहपुर जिले के दिव्यांगजन् का प्रतिनिधित्व अमन सदभावना समिति के कोषाध्यक्ष कमलेश् रजक द्वारा किया गया ।

Aditi News

Related posts