34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल मैं आज चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र चेट्री चंड गुड़ी पड़वा एवं भगवान झूलेलाल जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा मैं आज चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र चेट्री चंड गुड़ी पड़वा एवं भगवान झूलेलाल जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर श्री देव राम जानकी खिरका का मंदिर गाडरवारा के महंत श्री बालक दास जी महाराज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्री बसंत जी जोशी इंजी. पंकज पचौरी के साथ ही पत्रकार अनिल गुप्ता जी मकसूद खान जी एवं संजय गुप्ता जी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत गीत संस्था की शिक्षिकाओं सुश्री आयुषी कौरव एवं सुश्री पूजा पचौरी द्वारा प्रस्तुत किया तत्पश्चात संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती राखी राजपूत डायरेक्टर श्री प्रशांत सिंह राजपूत आई टी आई प्राचार्य श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत स्कूल प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी नंदी एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां अम्बे एवं भगवान झूलेलाल की आरती वा पूजन किया। इसके पश्चात आई टी आई प्राचार्य श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया । कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं जिसमे सबसे प्रथम कक्षा चतुर्थ के छात्र कुंवर शौर्य प्रताप सिंह राजपूत ने हिंदू नव वर्ष एवं उसके महत्व पर वक्तव्य दिया इसके पश्चात स्कूल की छोटी छोटी बेटियो ने नव दुर्गा उत्सव के सभी नौ दिनों के प्रतीक मां जगदम्बा के विभिन्न रूपों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जिसमे मां जगदम्बा के आलौकिक रूपों के दर्शन का लाभ उपस्थित जनसमुदाय ने उठाया । इसके पश्चात कुंवर धैर्य प्रताप सिंह राजपूत द्वारा महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ किया। इसके बाद कक्षा द्वितीय की छात्रा कुमारी धारा कलवानी द्वारा आरंभ है प्रचंड गीत पर अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया । उद्बोधन की श्रंखला में स्कूल की शिक्षिकाओं में श्रीमती कल्पना पटैल सुश्री अंकिता कौरव सुश्री शिवानी गुप्ता सुश्री सृष्टि वर्मा सुश्री आयुषी कौरव सुश्री मेघा सोनी सुश्री शालू राजपूत सुश्री पूजा पचौरी सुश्री मोनिका द्विवेदी एवं महाराणा प्रताप आई टी आई परिवार से सुश्री मोनिका विश्वकर्मा सुश्री संगीता राजपूत द्वारा हिंदू नववर्ष और उसके महत्व पर उद्बोधन दिया। तत्पश्चात संस्था के डायरेक्टर ठा. प्रशांत सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पश्चिमी संस्कृति चहुं ओर हावी है , आज आवश्यक है कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों से विद्यार्थियों को परिचित कराया जाए । इसी तारतम्य में दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में ऐसे आयोजन किए जाते हैं जिस से समाज में भारतीय संस्कृति वा नैतिक मूल्यों तीज त्योहारों के प्रति संवेदना जाग्रत हो सके । हिंदू नव वर्ष के साथ ही गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नव रात्रि, राम नवमी, चेट्री चंड, भगवान झूलेलाल जयंती का आयोजन और उनके महत्व की जानकारी विद्यार्थियों को देने उद्देश्य से यह आयोजन किया गया । इसके बाद श्री बसंत जोशी जी ने अपने उद्बोधन में स्कूल के प्रयासों को सराहनीय बताया और कहा कि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के साथ साथ संस्कारों की शिक्षा देने का काम जो दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है इस से समाज में चेतना आयेगी और समाज संस्कारित होगा। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री बालकदास जी महाराज द्वारा एक कथा के माध्यम से अपनी बात रखी कि यदि किसी असत्य को बार बार अनेक लोगों द्वारा दोहराया जाए तो क्षण भर के लिए मतिभ्रम हो जाता है और लोग असत्य को ही सत्य मान लेते हैं । किंतु सत्य सदेव सनातन होता है इसलिए अपनी संस्कृति अपने संस्कार कभी नहीं छोड़ना चाहिए । अपनी परंपराओं का अनुसरण करते हुए प्रगति की ओर बढ़ना चाहिए। अंत में संस्था की प्राचार्य श्रीमति लक्ष्मी नंदी द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं एवं पालकगणों की उपस्थिति अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Aditi News

Related posts