23.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

देवरी,14 करोड़ की लागत से बनेगा देवरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

रिपोर्टर – कमर राणा, देवरी

देवरी—नगर देवरी में 14 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा जिसकी स्वीकृति कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के प्रस्ताव के बाद दी गई।

नगर परिषद चुनाव के दौरान जब स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी एवं रामपाल सिंह राजपूत तथा पूर्व विधायक रामकिशन चौहान का दोरा नगर में रहा था तब, हर वार्ड से लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मांग की थी ।

अदिति संवाददाता कमर राणा ने भी नगर परिषद के चुनाव के दौरान स्टेज पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी एवं रामपाल सिंह राजपूत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सवाल किया था।

तब स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने वादा किया था कि अगर नगर परिषद भाजपा की बनती है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात नगर देवरी को दी जाएगी ज्ञात हो कि नगर देवरी के आसपास लगभग 60 से 70 गांवों के बीच एक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद है।

इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र भर के लोग इलाज करवाने आते हैं, इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं ना होने के कारण मरीजों को नरसिंहपुर या रायसेन रिफर किया जाता है। कभी-कभी डिलीवरी वाली महिलाओं को जब रिफर किया जाता है तब उनकी दशा दयनीय होती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खबर सुनते ही नगर परिषद के अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि यशपाल सिंह राजपूत एवं साथी रायसेन स्वास्थ्य मंत्री के निवास पर पहुंचकर उनको गुलदस्ता भेंट किया।

वही आज प्रदेश प्रवक्ता बृज गोपाल लोया, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दुबे, यशपाल सिंह राजपूत, ऋषभ जैन नीरज श्रीवास्तव राघवेंद्र शर्मा जगदीश चौरसिया अवधेश गुप्ता विपिन चौरसिया नासिर खान अवधेश कुमार, सूर्य प्रताप सिंह राजपूत, देवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह का जायजा लिया।

Aditi News

Related posts