32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस को बडी सफलता, जिला चिकित्सालय व न्यायालय में चोरी का पर्दाफाश 05 आरोपी गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट – संदीप राजपूत, नरसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस को बडी सफलता, जिला चिकित्सालय व न्यायालय में चोरी का पर्दाफाश 05 आरोपी गिरफ्तार।

थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक को प्रार्थी राजकुमार पिता रामस्वरूप द्विवेदी निवासी जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर की रिपोर्ट पर की जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मैनीफोल्ड, तांबे केवायर, कॉपर की प्लेटें एवं ऑक्सीजन के पाइप किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी किए गए हैं जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 35/2023 धारा 379 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना में लिया गया उक्त चोरी गए माल एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर किया गया था। दिनांक 19-03-2023 को मुखबिर की सूचना पर संदेही लक्ष्मण पिता रामदयाल चौधरी निवासी खैरी नाका नरसिंहपुर, अभिषेक पिता वृंदावन रजत निवासी सतीश टॉकीज के पास नरसिंहपुर, नीरज पिता संतोष सोनी निवासी झरना रोड नरसिंहपुर से उक्त चोरी किए गए माल एवं मशरूका के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होंने वक्त चोरी करना स्वीकार किए एवं उक्त आरोपियों के कब्जे से छलांग मैनीफोल्ड 5 नंग एसी पाइप 5 नग तांबा की प्लेटें एवं कॉपर का वायर कुल कीमती ₹40000 का जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

दिनांक 17-03-2023 को भुवनेश्वर प्रसाद पिता यादराम शर्मा उम्र 42 साल मालखाना इंचार्ज माननीय न्यायालय नरसिंहपुर की रिपोर्ट पर दिनांक 16 तीन 2023 को न्यायालय के माल खाने से किसी अज्ञात चोर के द्वारा 3 बैटरी, 80 पाव गोवा शराब, 16 पाव देसी शराब एवं एक सीलिंग फैन चोरी की गई है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 187/23 धारा 457,380 भारवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना में लिया गया उक्त चोरी गए माल एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना प्रभारी महोदय के द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जो दिनांक 21-03-2023 को मुखबिर की सूचना पर राजा पिता पारस राम चौधरी उम्र 19 साल निवासी सुभाष वार्ड नरसिंहपुर तथा कन्हैया पिता राकेश ठाकुर निवासी नरसिंहपुर से पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त घटना कार्य करने स्वीकार किया गया एवं उनके कब्जे से 3 बैटरी, 80 पाव गोवा शराब, 16 पाव देसी शराब एवं एक सीलिंग फैन कुल मशरू का कीमती करीबन ₹10000 की जब तक कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला जेल नरसिंहपुर में दाखिल किया गया है ।

*आरोपी को गिरफ्तार करने मे रही इनकी मुख्य भूमिका:-* उक्त आरोपियों की पतारसी, मशरूका की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली श्री गौरव चाटे उपनिरीक्षक, जेएन गयारसिया, उप निरीक्षक अनिल तिवारी, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत एवं आरक्षक रोहित चंपुरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Aditi News

Related posts