28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,लूट करने की नीयत से प्राणघातक हमला करने वाले 2 अपचारी बालक सहित 3 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त   

लूट करने की नीयत से प्राणघातक हमला करने वाले 2 अपचारी बालक सहित 3 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :–* 1-तुषार कुचबंधिया उम्र 22 वर्ष निवासी कांचघर कुचबंदिया मोहल्ला

2-17 वर्षिय अपचारी बालक

3-17 वर्षिय अपचारी बालक

 

*घटना का विवरण -* थाना घमापुर में दिनंाक 9-3-23 की रात विक्टोरिया अस्पताल से सूचना मिली थी कि रामफल कुमरे एवं कन्हेैया उइके केा चाकू लगने से घायल अवस्था में लाया गया है सूचना पर पहुॅची पुलिस को रामफल कुमरे उम्र 26 वर्ष्र निवासी ग्राम बखारी थाना धूमा जिला सिवनी वर्तमान पता गुप्तेश्वर कृपाल चौक गोरखपुर ने बताया कि वह गोरखपुर मे किराये से रहता है एवं माडल साईंस कालेज में पढाई करता है दिनंाक 9-3-23 की रात लगभग 9 बजे अपने मित्र कन्हेैया उइके उम्र 25 वर्ष के साथ अपने दोस्त इंद्रकुमार इरपाचे से मिलने जीआपी लाईन कांचघर घमापुर आया था इंद्रकुमार इरपाचे के घर में खाना खाकर कन्हेैया उइके के साथ मोटर सायकल से कमरा गुप्तेश्वर कृपाल चौक जा रहा था, मोटर सायकल वह चला रहा था कन्हैया पीेछे बैठा था जैसे ही जीआरपी तिराहे पर पहुॅचे तिराहे पर तीन लड़के खड़े थे तीनों लड़के उसकी मोटर सायकल को रोककर चाबी मांगने लगे, उसने एवं कन्हैया ने विरोध किया तो छोटे कद के दो लड़केा ने हम दोनों केा पकड़ लिये और लम्बे कद के लड़के ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर उसे पीठ के नीचे पसली में तथा कन्हैया के दाहिने तरफ सीना , पीठ में चोटें पहुॅचा दीं तथा तीनों लड़के भाग गये। तीनों लड़कों की उम्र 20-25 वर्ष होगी। रिपोर्ट पर धारा 341, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

*पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात यातायात श्री प्रदीप कुमार शेंडे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्र्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई।

दोैरान विवेचना के घायलो के कथन लिये गये जिस पर अज्ञात 3 आरोपियों के द्वारा लूट करने के इरादे से जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 393 भादवि का इजाफा किया गया।

 

गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास पतासाजी कर चिन्हित करते हुये दो 17 वर्षिय किशोरो एवं एक युवक के घर दबिश दी गयी जो घर से फरार मिले।

विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर जीआरपी लाइन खंडहर क्वार्टर में दबिश दी गई, दोनों अपचारी बालक जीआरपी खंडार क्वार्टरों में मिले जिन्हें अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं पूछताछ की गई, दोनों अपचारी बालकों ने अपने साथी तुषार कुचबंदिया के साथ मिलकर लूट करने की नीयत से हमला करना स्वीकार किये, तथा घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं घटना के वक्त पहने कपडे घर पर छिपाकर रखना बताये, अपचारी बालकों की निशादेही पर चाकू एवं घटना के वक्त पहने कपडे जप्त करते हुये माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया।

घटना का अन्य आरोपी तुषार कुचबाधिया फरार था । सरगर्मी से तलाश करते हुये दिनॉक 21-3 2023 को कुचबधिया मोहल्ला घमापुर में दबिश देते हुये तुषार कुचबंधिया उम्र 22 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसने अपने दो 17 वर्षिय साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वींकार किया आरोपी की निशादेही पर घटना के वक्त पहने कपडे जप्त करते हुये आरोपी को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल भेज दिया गया।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* लूट करने की नीयत से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी युवक एवं 2 अपचारी बालकों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, उप निरीक्षक रामकुमार मार्काे प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक सुनील, विजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts