26.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

केपरी गोल्ड लोन बैंक डकैती मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गाडरवारा पुलिस द्वारा रिमांड में लिया गया था, रिमांड के दौरान एक पिस्टल एवं 1,96,320 रुपए जप्त,कुल 3 लाख 4 हजार 800 रुपए बरामद।

केपरी गोल्ड लोन बैंक डकैती मामले में गिरफ्तार आरोपियों को गाडरवारा पुलिस द्वारा रिमांड में लिया गया था, रिमांड के दौरान एक पिस्टल एवं 1,96,320 रुपए जप्त,कुल 3 लाख 4 हजार 800 रुपए बरामद।
गत दिवस श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री अभिजीत कुमार रंजन,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री सुनील शिवहरे एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय गाडरवारा श्रीमति सचि पाठक के निर्देशन में केपरी गोल्ड लोन बैंक शाखा गाडरवारा में घुसकर पिस्टल-कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपीगण अभिषेक डागर.विक्रांत उर्फ जीवा नेहरा,रामजीत जाट,रोहित राठी एवं अर्जुन और नवीन शर्मा को देवरी सागर हाईवे रोड के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया था । मौके पर आरोपी गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कट्टे,एक पिस्टल, 4 मैगजीन,37 जिंदा कारतूस, 1,08,480 रूपये एवं सफेद रंग की i-20 वाहन क्रमांक समक्ष गवाहों के जप्त की गई थी । प्रकरण में आरोपीगण द्वारा लूटी गई शेष राशि की जप्ती एवं प्रकरण की विवेचना में अन्य आवश्यक साक्ष्यों के संकलन हेतु आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाँड प्राप्त की गई थी ।
प्रकरण में गिरफ्तारशुदा पुलिस रिमांड के बापर्दा आरोपीगण को घटनास्थल कैपरी गोल्ड लोन बैंक ले जाकर समक्ष गवाहन तरतीबवार पूछताछ कर घटना का रूपांतरण (crime scene reconstruction) की वीडियोग्राफी कराई गई एवं आरोपीगण ने अपने मेमोरेंडम में घटना दिनांक को बैंक कर्मचारियों से लूटे गए तीनों मोबाइल घटना कारित करने उपराँत तेंदूखेड़ा की ओर भागते समय ककरा घाट पर नर्मदा नदी पुल से चलती गाड़ी से फेंकना बताये थे । जिनकी निशादेही में उक्त मोबाईलों की तलाश कर तस्दीक पंचनामा कार्यवाही की गई । घटना कारित करने के पूर्व आरोपीगण पर नर्मदापुरम व पिपरिया में जिन होटलों में रूके थे । पुलिस टीम द्वारा बापर्दा आरोपीगण की निशादेही पर पलाश होटल नर्मदापुरम एवं अशोका होटल पिपरिया जाकर आरोपीगणों के उक्त होटलों में रूकने के संबंध में तस्दीक कर एंट्री रजिस्टर एवं होटल में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त की गई ।
प्रकरण के आरोगीगण के मेमोरेंडम की निशादेही में विवेचना कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर गिरफ्तारशुदा बापर्दा आरोपीगण को गुरूग्राम,दिल्ली व उत्तरप्रदेश ले जाया गया । कोसी-पलवल रोड (उत्तर प्रदेश) पर स्थित जिस दुकान से आरोपी रामजीत द्वारा गलत रजिस्ट्रेशन नंबर की नंबर प्लेट बनवाई गई थी, दुकान संचालक से पूछताछ कर विधिवत् कथन लेखबद्ध किये गये । आरोपीगण के मेमोरेंडम की निशादेही में ग्रीन कोर्ट सोसाईटी में जिस फ्लेट में पुलिस टीम द्वारा समक्ष गवाहन आरोपी विक्रांत द्वारा घटना में उपयोग की गई एक पिस्टल एवं लूट का शेष मशरूका 1,96,320 रूपये आरोपीगण से पृथक-पृथक जप्त किया गया ।
*जप्त मशरूका*
केपरी गोल्ड लोन बैंक डकैती में गाडरवारा पुलिस द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी के समय मौके से एवं आरोपीगणों के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की i-20 वाहन क्र. HR26CJ0088,दो पिस्टल,दो कट्टे,4 मैग्जीन,37 राउंड एवं कुल 3 लाख 4 हजार 800 रूपये मशरूका जप्त किया गया एवं प्रकरण के आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त की गई

Aditi News

Related posts