चिनकी सामूहिक साधना अनुष्ठान
माँ नर्मदा तट चिनकी घाट में गायत्री परिवार के द्वारा आज घर -घर जाकर मंत्र लेखन पुस्तक दी गईं एवं साधना का महत्व भी बतया गया । चेत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर सामूहिक साधना सत्र चल रहा है l जिसका समय सुबह 4 : बजे से 7 बजे तक उसके बाद यज्ञ हवन एवं मंत्र लेखन, स्वाध्याय l जिले के सभी साधक परिजनों से विन्रम निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में भागीदारी हेतु प्रार्थना की जा रही है l
