31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, चिरहकलां हाइस्कूल में छात्र छात्राओं को की साइकिल वितरण

चिरहकलां हाइस्कूल में छात्र छात्राओं को की साइकिल वितरण

साइकिल पाकर मुश्कुरती नजर आई छात्राएं ,मामा को दिया धन्यवाद

गाडरवारा । चिरहकलां हाइस्कूल में छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण का आयोजन किया गया आयोजन का प्रारंभ मा सरस्वती पूजन से हुई एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की स्तुति की गई आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता राव वीरेंद्र सिंह सांसद प्रतिनिधि एवं चौगान मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव जनपद उपाध्यक्ष अनिल पटेल सांसद प्रतिनिधि देवी सिंह कौरब जनपद सदस्य छुट्टन पटेल सरपंच प्रतिनिधि डॉ मलैया स्कूल प्राचार्य मिश्रा एवं छात्र छात्राओं के पालक एवं ग्रामवासियों उपस्थित रहे कार्यक्रम को संवोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के पहले भी सरकारे आई और गई पर किसी ने भी शिक्षा के सुधार के लिए मजबूत कदम नही उठाया सिर्फ एक ऐसे मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अकेले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बेटियों के मामा बनकर उनके जीवन का सारा जिम्मा अपने सर ले लिए बेटियों की पढ़ाई से लेकर उनके भविष्य की सारी जिम्मेदारी अगर किसी ने ली हैं तो बो शिवराज सिंह चौहान ने ली हैं कार्यक्रम में अपनी बात को रखते हुए चौगान मंडल अशोक भार्गव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात परीक्षा पर चर्चा जैसे लाइव कार्यक्रम की बात को विस्तार से समझाया अशोक भार्गव द्वारा बताया गया कि जीवन मे सफलता सिर्फ टॉप 10 में आने से नही होती जीवन मे सफलता सिर्फ कक्षा में आगे बैठने से नही होती सफल तो सबसे पीछे बैठने बाला भी हो सकता हैं इसलिए अगर परीक्षा परिणाम में किसी को कम अंक प्राप्त होते है तो निराश होने की जरूरत नही हो सकता है प्रकृति आपसे कुछ बड़ा करवाने चाहती हैं श्री भार्गव द्वारा मिसाइल मैन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति का उदाहण बच्चों को दिया बताया गया कि परीक्षा में असफल होने ये सिध्द नही करता कि आप।कुछ कर नही सकते हौसला रखिये ओर जिंदगी में आगे बढ़िए अशोक भार्गव ने बच्चों को समझया की आप मे से ही कोई आने वाला राष्ट्रपति हैं कोई प्रधानमंत्री तो कोई मुख्यमंत्री बनेगा पूरी लगन से पढ़ाई करें ।

Aditi News

Related posts