35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

कार्रवाई के तहत इंदौर पुलिस ने अवैध जहरीले पदार्थों (ब्राउन शुगर) के तस्करों को पकड़ने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया

इंदौर। पुलिस आयुक्त (नगरीय) इंदौर श्री मकरंद देउस्कर के व्दारा अधिपति आयुक्त में विशित पदार्थ की तस्कर करने वाले एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्ट बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इन निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) श्री राजेश हिंगणकर ने “आपरेशन झटका” के तहत कार्यवाही कार्यवाही करने के लिए पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरुप्रसाद परशर को अवैध विहित पदार्थों की शक बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी के लिए निर्देशित किए गए हैं। जिसके तारतम्य में पहचान पर आवश्यक प्रक्रियाएँ डेटाबेस लिखने और लिखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

 

क्राइम क्राइम टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति थाना चंदन नगर क्षेत्र के एटोक नं 71, एचपी गैस गोदाम के पास अवैध विषैले पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्कर करने वाले हैं। मुखबिर सूचना पर क्राईम शाखा एवं थाना चंदन नगर की संयुक्त टीम ने विवेक नीला निवासी द्वारिकापुरी और राज जोशी निवासी द्वारिकापुरी को घेराबंदी कर पकड़ा। तटीय की तलाशी पर उनके पास से लगभग 30 ग्राम अवैध पदार्थ (ब्राउन शुगर) पाए गए।

 

विशिष्ट से अवैध विषैले पदार्थ (ब्राउन शुगर) लगभग कुल 30 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 03 लाख रुपये) जप्त कर, फंसा के खिलाफ थाना चंदन नगर इंदौर पर एन.डी.पी.एस अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Aditi News

Related posts