33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, नगर कलार महिला मन्डल ने कन्यापूजन कर कन्याओ को उपहार दिए 

नगर कलार महिला मन्डल ने कन्यापूजन कर कन्याओ को उपहार दिए

आज चतुर्थ दिवस पर कलार महिला मन्डल ने चरहाई मन्दिर मे एकत्रित होकर 21कन्याओ का विधिवत पूजन कर उन्हे फलाहार और मिष्ठान खिलाया। इस पुन्य अवसर पर सभी सदस्यो ने अपनी सहभागिता दी, सभी ने अपनी तरफ से कन्याओ को उपहार दिए, और कन्या स्वरूपा माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।अध्यक्ष अर्चना राय के साथ उपाध्यक्ष प्रीती राय, सचिव रत्ना राय कोषाध्यक्ष सोनाली राय, संरक्षक गोदावरी राय, आरती राय ,सरिता राय, प्रतिभा राय दुर्गा राय, ज्योत्स्ना राय ,नीताराय लता राय नेहा राय मीनू महाजन आदि की उपस्तिथि रही।

Related posts