31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

देवरी, लाडली बहना योजना में सैकड़ों महिलाएं फार्म जमा करवाने पहुंची, सर्वर डाउन होने के कारण केवल 2 फार्म ही अपडेट हो पाए

लाडली बहना योजना में सैकड़ों महिलाएं फार्म जमा करवाने पहुंची, सर्वर डाउन होने के कारण केवल 2 फार्म ही अपडेट हो पाए

कमर राणा की रिपोर्ट

देवरी। मध्यप्रदेश शासन की लाडली बहना योजना के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं को अपना जीवन सशक्त बनाने के लिए 23 से 60 वर्ष के बीच की पात्र महिलाओं को मध्यप्रदेश शासन हर महीने ₹1000 उनके खाते में डालेगी। यह योजना निश्चित रूप से महिलाओं तथा लड़कियों को उनके जीवन में सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी। यह प्रक्रिया आज 25 मार्च से शुरू हो रही है, आज नगर परिषद देवरी में कैंप लगाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं अपना आवेदन जमा करवाने नगर परिषद पहुंची । लेकिनसर्वर डाउन होने के कारण दिन भर भूखी प्यासी बैठी रही दिन भर में केवल दोपहर में ही अपडेट हो पाए । योजना के आवेदन भरने के लिए नगर परिषद द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी। जगह जगह चाय तथा पानी की व्यवस्था एवं महिलाएं परेशान ना हो इसके लिए वालंटियर भी नियुक्त किए गए थे, आज सुबह से ही महिलाएं अपना आधार कार्ड , समग्र आईडी, एवं बैंक खाता नंबर लेकर पहुंची, परंतु सर्वर डाउन होने के कारण महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिन भर महिलाएं कतार में खड़े खड़े जमीन पर बैठ गई। और अपने नंबर आने का इंतजार करती रही, कई महिलाएं तो बिना कुछ खाए पिए ही सुबह से नगर परिषद पहुंच गई थी, शाम तक बैठने के बाद भी सैकड़ों महिलाओं में से केवल 2 फार्म ही अपडेट हुए।

नगर परिषद अध्यक्ष ने महिला का फार्म भरा___सैकड़ों की तादाद में महिलाएं लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अपना फार्म भरवाने नगर परिषद पहुंची। नगर परिषद के सभागृह में कंप्यूटर ऑपरेटर बिठाए गए थे, वही सभागृह के सामने सभी महिलाओं का फार्म हाथों से भरने वाले व्यक्ति नियुक्त किए गए थे।

तहसीलदार विराट अवस्थी एवं अन्य लोगों के सामने सर्वप्रथम लाडली बहना योजना का फार्म नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी ने अपने हाथों से भरकर, योजना के आवेदन भरने की शुरुआत की। इस मौके पर राधे लाल रघु, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार दुबे, जगदीश चौरसिया, यशपाल सिंह राजपूत, , पार्षद अशोक मामा, पार्षद दिनेश कुमार, पार्षद कुमारी रजनी, पार्षद महेंद्र, पार्षद लखन कहार, पार्षद शंकरलाल, सूर्य प्रताप सिंह राजपूत, ऋषभ जैन, चेतन नाथ नासिर खान ऋषभ जैन मौजूद रहे।

 

नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी___कोई भी पात्र महिला लाडली बहना योजना का आवेदन भरने से छूटे, उसे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं, सभी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं वॉलिंटियर को आवेदन भरने एवं अपडेट करवाने तक सहायता करने के लिए लगाए है, वही महिलाओं के बैठने की व्यवस्था, एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई है‌। सर्वर डाउन की थोड़ी सी दिक्कत आ रही है।

Aditi News

Related posts