28.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ

5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ

गाडरवारा। बीते शनिवार से राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं जिले सहित क्षेत्र में शुरू हो गई । परीक्षा के शुरुआती दिन सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक 5 वी कक्षा में हिंदी माध्यम वाले छात्र छात्राओं ने हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम वाले छात्र छात्राओ ने अंग्रेजी का पर्चा हल किया । इसी प्रकार 8 वी के छात्र छात्राओ ने विज्ञान विषय का पर्चा हल किया । विदित हो कि इस वर्ष शासकीय शालाओं के बच्चों के साथ पहली बार अशासकीय शालाओं के बच्चे भी परीक्षा दे रहे है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा हेतु साईखेड़ा ब्लॉक में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिनमे साईंखेड़ा ब्लॉक के बम्होरी कलां जनशिक्षा केंद्र में शासकीय उ मा विद्यालय बम्होरी कलां, हाईस्कूल पिपरियकलां , शा नवीन माध्यमिक शाला सोकलपुर ,बनवारी जनशिक्षा केंद्र में शासकीय हाईस्कूल बाँसखेड़ा,शासकीय माध्यमिक शाला बनवारी, शासकीय हाईस्कूल मिढ़वानी (देवरी) , कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र में नगर गाडरवारा के कन्या नवीन विद्या भवन, बीटीआई स्कूल, शासकीय हाईस्कूल निवारी , शासकीय हाईस्कूल भटेरा, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला चिरहकलां, पलोहाबड़ा जनशिक्षा केंद्र में शासकीय माध्यमिक शाला पलोहाबड़ा,शासकीय हाईस्कूल बिचुआ , शासकीय हाईस्कूल भटेरा , आदर्श स्कूल गाडरवारा जनशिक्षा केंद्र में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा, शासकीय कन्या उ मा विद्यालय गाडरवारा, सरस्वती उ मा विद्यालय गाडरवारा, शा उ मा विद्यालय खुरसीपार, जनशिक्षा केंद्र आमगांव छोटा में शासकीय उ मा विद्यालय आमगांव छोटा, शासकीय उ मा विद्यालय नांदनेर, शासकीय माध्यमिक शाला डुंगरिया एवं जनशिक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय साईखेड़ा में शासकीय माध्यमिक शाला निमावर, शासकीय उ मा विद्यालय तूमड़ा , सरस्वती विद्यालय साईंखेड़ा एवं आदर्श विद्यापीठ साईंखेड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इसी तरह क्षेत्र के चीचली ब्लॉक में कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाये गए जिनमे जनशिक्षा केंद्र तेन्दूखेड़ा छोटा में शासकीय उ मा विद्यालय तेन्दूखेड़ा छोटा, हाईस्कूल बड़ागांव, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भिलमाढाना ए, शासकीय माध्यमिक शाला चारगांव खुर्द, जनशिक्षा केंद्र उत्कृष्ट चीचली में उत्कृष्ट विद्यालय चीचली, स्कॉलर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला चीचली, शासकीय माध्यमिक शाला हीरापुर, कठोतिया जनशिक्षा केंद्र में शासकीय उ मा विद्यालय कठौतिया, स्टेशनगंज स्कूल गाडरवारा , शा नवीन माध्यमिक शाला कान्हरगांव व इमलिया, सूखाखेरी जनशिक्षा केंद्र में शा उ मा विद्यालय सूखाखेरी, प्राथमिक शाला सूखाखेरी, माध्यमिक शाला सिंहपुर छोटा, बारहाबड़ा जनशिक्षा केंद्र में हायर सेकंडरी बसुरिया एवं बारहाबड़ा, माध्यमिक शाला बैरागढ़ एवं प्राथमिक शाला ग्वारी, सालीचौका जनशिक्षा केंद्र में शासकीय बालक उ मा विद्यालय एवं कन्या उ मा विद्यालय सालीचौका , माध्यमिक शाला सहावन एवं मारेगांव , जनशिक्षा केंद्र शाहपुर में शासकीय माध्यमिक शाला खड़ई , सिलेटी , शाहपुर,इमलिया एवं जनशिक्षा केंद्र करपगांव में माध्यमिक शाला करपगांव, पनारी एवं शासकीय उ मा विद्यालय कल्याणपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। शनिवार को परीक्षा के शुरुआती दिन सभी केंद्रों पर गहमागहमी का माहौल रहा। परीक्षा शुरू होने के पूर्व पालक अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने परीक्षा केंद्र पहुंचे। विदित हो कि इस वर्ष राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा एक जनशिक्षा केंद्र में अधिकतम तीन परीक्षा केंद्र , विषम परिस्तिथि में 4 केंद्र एवं राज्य शिक्षा केन्द्र से अनुमति लेकर 5 केंद्र बनाए जाने के निर्णय के चलते ग्रामीण क्षेत्रो के अधिकांश बच्चे अपने पालकों के साथ गाडरवारा में परीक्षा देने आए। शनिवार को परीक्षा के शुरुआती दिन साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण एवं बीआरसी गिरीश पटैल ने गाडरवारा के शासकीय कन्या उ मा विद्यालय, सरस्वती उ मा विद्यालय , बीएसी संदीप स्थापक ने कन्या नवीन, बीटीआई एवं माध्यमिक शाला चिरहकलां , योगेन्द्र झारिया ने सरस्वती उ मा विद्यालय, मनीराम मेहरा ने साईंखेड़ा नगर एवं साक्षरता सहसमन्वयक पवन राजौरिया ने चिरहकलां, बिचुआ, भटेरा एवं पलोहाबड़ा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। इसके अलावा जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों एवं जनशिक्षकों द्वारा भी परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण किये गए।चीचली ब्लॉक में बीईओ एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, बीएसी अरुण दुबे सहित जनशिक्षकों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षाओ के बेहतर संचालन की दृष्टि से दोनों विकासखंडों में ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाये गए एवं जनशिक्षा केंद्रों से परीक्षा सामग्री वितरित एवं जमा की गई।

Aditi News

Related posts