39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने मे समिति द्वारा लघूधोग् प्रशिक्षण केंद्र का किया सुभारम्भ

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने मे समिति द्वारा लघूधोग् प्रशिक्षण केंद्र का किया सुभारम्भ

भोपाल । जनअभियान परिषद द्वारा गठित नगर विकास प्रस्फुटन समिति ने अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति सेक्टर 2 संस्था द्वारा दिनांक 26 march को ,समय दोपहर 1 बजे ,सत्य साँई विद्यालय हॉल ,पीपलानी बी सेक्टर मेन रोड मैं महिलाओं को रोज़गार से संबंधित एक कार्यशाला (आर्टिफिशल ज्वेलरी बनाने की )आयोजित की जा रही है इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को घर बैठे रोज़गार से जोड़ना है इस कार्यशाला मैं महिलाओं को फ़्री में ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण /उसकी मार्केटिंग/मटीरियल समेत सभी विषयों की जानकारी विस्तार से दी जाएगीएवं इस कार्यशाला मैं पात्र चयनित प्रशिक्षणार्थियों को लगातार प्रशिक्षण के माध्यम से निपुण किया जाएगा ,उनका लगातार मार्गदर्शन भी किया जाएगा ताकि भविष्य मैं बे अपना रोज़गार स्थापित कर सकें ,अन्य रोज़गार के माध्यमों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी अतः इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है आपसे अनुरोध है आप इस कार्यशाला में अवश्य भाग लेकर अपना ज्ञानवर्धन करें अवम अपने सभी परिचित बहनों को इसकी जानकारी अवश्य दें उपस्थित होने वाली बहनों को -“आधार नम्बर,फ़ोन नम्बर,पता “लिखवाने के बाद ही कार्यशाला मैं पात्रता होगी कार्यक्रम रिस्पोंसर् श्रीमति सहाना खान कार्यक्रम संचालन अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति मध्यप्रदेश कि अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर समिति सचिव् अनीता अहिरवार् पुष्पा जी ममता मस्तकर् कार्यक्रम समन्व्यक् श्रीमती लक्ष्मी मोरे कोषाध्यक्ष कमलेश रजक प्रदेश मिडिया प्रभारी विनोद चौकसे अदित्य् खांडेकर समिति के सभी वालेंटियर शामिल रहे।

Aditi News

Related posts