33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा ,जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी ध्यान दें,आगामी फसलों के लिए खाद लेने किसान फिर हो रहा परेशान

गाडरवारा । स्थानीय भटेरा रोड स्थित शासकीय खाद गोदाम पर आज से गन्ने और मूंग, सोयाबीन आदि फसलों के लिए खाद लेने के लिए किसानों की लाईन और भीड की शुरुआत हो गई । विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि दो माह बाद खाद स्टाक आ जाने से किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है ।उल्लेखनीय और सोचनीय है कि प्रत्येक फसल मौसम में इसी तरह किसानों को परेशानी झेलना पड़ती है ठंड हो या गर्मी धूप की मार में खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाइने लगती हैं । इस अवसर पर आपसी वाद विवाद भी होते किसानों की जगह समस्या को लेकर संबंधित विभाग जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक जिला अधिकारियों तहसील अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जाता यदि खाद को पहले ही इकट्ठा कर लिया जाए लाइन का सवाल ही नहीं उठता।

Related posts