31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जिला टास्‍क फोर्स समिति की बैठक एवं कार्यशाला आयोजित

प्रभारी कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे की अध्‍यक्षता में जिला टास्‍क फोर्स समिति की बैठक एवं कार्यशाला कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे ने निर्देश दिए कि श्रम विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग समन्‍वय कर जिले में बाल गृह स्‍थापित किये जाने हेतु प्रस्‍ताव शासन को भेजा जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि जिले में बाल श्रम के संबंध में जागरूकता एवं व्‍यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि बाल श्रम से संबंधित कोई भी शिकायत प्राप्‍त होने पर जिला टास्‍क फोर्स समिति द्वारा कार्यवाही की जाए। कार्यशाला में नोडल अधिकारी श्री भूपेन्‍द्र बंजारे द्वारा बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम की जानकारी उपस्थित सदस्‍यों को पावर प्रेजेन्‍टेंशन के माध्‍यम से दी गई। उन्‍होंने बताया कि बाल श्रम नियोजित करने वाले नियोजकों के विरूद्ध उक्‍त अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। जिसमें धारा 3 एवं 3ए के अंतर्गत 20 हजार से 50 हजार रूपये तक जुर्माना तथा 06 माह से 02 वर्ष तक का कारावास या दोनो से दंडित किया जा सकता है। बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री रचना शर्मा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री बी.एस.जम्‍होरिया,प्रभारी श्रमपदाधिकारी श्री प्रवेश गुप्‍ता, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री हरीश कुमार,बाल कल्‍याण समिति के अध्‍यक्ष एवं सदस्‍यगण उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts