32.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली ,आमगांव बड़ा के निवासियो ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर फलदार वृक्षों को नुकसान करने वालों के ऊपर कारवाई की मांग की है

फलदार वृक्षों को नुकसान करने वालों के ऊपर कारवाई

करेली । वस्ती के आमगांव चौराहा से आमगांव वडा तक सड़क के दोनों तरफ फलहार आम जामुन वृक्षो को नुकसान करने वालो को के ऊपर कार्यवाही करने संबंधी ज्ञापन कलेक्टर ,जिला वन मंडल आधिकारी को भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी ने सोपा l श्री तिवारी ने अपने ज्ञापन में कहा कि पिछले कुछ माह से करेली वस्ती चौराहा से आमगांव बड़ा तक इस सड़‌क के दोनो तरफ फलदार आम जामुन आदि के वृक्षों कोवडी संख्या में लगे हुये है। इन फलदार वृक्षों के आश्रय स्थल पशुपक्षी के है। इन फलदार वृक्षों को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हींग डालकर, व छेद कर नुकसान पहुंचाया जा रहा हे l फलदार वृक्षो का नुकसान न हो इस हेतु आप सार्थक कार्यवाही करने की कृपा करे। ऐसा ही ज्ञापन पिछले दिनों आमगांव बड़ा के निवासियो ने तहसीलदार करेली को हरिओम नामदेव आमगांव बबलू राजपूत मोहद शरद तिवारी गोबर गांव आशीष पसारी आमगांव सुनील गौरव गोबरगांव अवधेश राजपूत आदि ने सोपा था l ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य मंत्री ,वन मंत्री को भी प्रेषित की गई है l

Aditi News

Related posts