32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, चीचली जनपद सभागार में आदिगुरु शंकराचार्य एकात्म पर्व पर व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न 

चीचली जनपद सभागार में आदिगुरु शंकराचार्य एकात्म पर्व पर व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न

गाडरवारा । मंगलवार शाम 5 बजे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रखर प्रवक्ता एवं समाज उत्थान के लिए सही दिशा देने, वाले मानव कल्याण करने वाले आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती के शुभ अवसर पर एकात्मक पर्व एवं *आचार्य शंकर जीवन दर्शन* *पर व्याख्यान कार्यक्रम* का आयोजन चीचली जनपद सभागार में समपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प. पूज्य श्री1008 विज्ञान चेतन जी बृहमचारी महाराज जी कोलुआ तट रातिकरार एवं मुख्य वक्ता के रुप में श्री बसंत जोशी जी विभाग बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उपस्थित रहे सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य आदिगुरु भगवान स्वरूप श्री शंकराचार्य जी की प्रतिमा एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन एवं तिलक वंदन से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत उद्बोधन एवं प्रस्तावना मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड चीचली से *सुश्री स्मिता जी विकास खंड समन्वयक चीचली* द्वारा स्वागत किया गया एवं आज के कार्यक्रम की प्रस्तावना बताई गई ।

इसके बाद अतिथि *उद्बोधन के मुख्य वक्ता के रूप मै श्री बसंत जोशी जी ने आचार्य शंकर के बारे में बहुत से ऐसे गूढ़ रहस्यों से हमें अवगत कराया* जिनसे हम सभी अभी तक अनभिज्ञ थे उन्होंने विस्तार से आचार्य शंकराचार्य जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से हम सभी को उनके जीवन में होने वाले सभी घटकों को शामिल करते हुए अवगत कराया , हम सभी को उनके जीवन में होने वाली अनेक क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए आचार्य आदि पुरुष भगवान शंकर के बारे में विभिन्न अलौकिक अलौकिक घटनाओं के बारे में बताया वही *सारस्वत उद्बोधन में श्री महाराज जी द्वारा* आदि शंकराचार्य जी के आलौकिक कार्यों को बताया कि किस तरह से अल्पायु में ही शिक्षा प्राप्त करके सन्यास ग्रहण कर लिया था एवं बाल्यकाल में ही घर से विमुख होकर अनेक वेदों उपनिषदों की रचना कर ली थी एवं उनके इन महान कार्यों के साथ-साथ चार मठों की स्थापना किस प्रकार से की इस विषय पर भी विस्तार से अवगत कराया एवम उनके द्वारा किए गए आलौकिक कार्यों को बताया एवं श्री महाराज जी द्वारा गौ माता पर सार गर्वित उद्बोधन दिया जो कहीं ना कहीं हम सब उन बातों से अनभिज्ञ थे।

कार्यक्रम की अंतिम बेला में श्री संतोष चौरसिया जी द्वारा उपस्थित समस्त अतिथि एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

इनकी रही उपस्थिति

विशिष्ट अतिथि राहुल कौरव भाजपा जिला उपाध्यक्ष , मुकेश मरैया जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष ,माया ताम्रकार , श्रीमति राधा बाई अहिरवार जनपद पंचायत अध्यक्ष चीचली , के. एल. साहू , मुन्ना लाल नगपुरिया नीरज सहपुरिया , वि.ख. समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे विकासखंड चीचली के समस्त सेक्टर से प्रतिनिधि नवांकुर संस्थाओं से रामकृष्ण राजपूत, संतोष चौरसिया , रामेश्वर वर्मा , श्रीमति नीरू राजपूत, शुभम् वर्मा, चंद्रकांत गढ़वाल एवं समस्त ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो के साथ सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के समस्त परामर्श दाताओं की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts