37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,तेज अवाज वाली और 28 बुलेट मोटर साइकिल के निकलवाये गये साइलेंसर तथा चालानी कार्यवाही करते हुए 28 हजार रूपये वसूला गया समन शुल्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर तेज अवाज वाली और 28 बुलेट मोटर साइकिल के निकलवाये गये साइलेंसर तथा चालानी कार्यवाही करते हुए 28 हजार रूपये वसूला गया समन शुल्क

मॉडीफाई जीप को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष किया गया प्रकरण प्रस्तुत, मान्नीय न्यायालय द्वारा 11 हजार 500 रूपये के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) को लगातार बुलट मोटर सायकिल सवारों के द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई सायलेंस लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाये जाने की शिकायत मिल रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई सायलेंस लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलट मोटर सायकिल चालकों एवं एैसे आटो मोबाईल दुकान संचालक जिनके द्वारा तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचे जाते हैं, के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों एंव राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में दिनॉक 29-4-2023 को थाना क्षेत्रों मेंें चैकिंग प्वाईंट लगाये जाकर तेज आवाज वाली 28 बुलेट मोटर साइकिल के मॉडीफाई साइलेंसर निकलवाये गये तथा चालानी कार्यवाही करते हुए 28 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया ।

वहीं मॉडीफाई जीप को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया, मान्नीय न्यायालय द्वारा 11 हजार 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व मॉडीफाई सायलेंसर बेचने वाले 3 दुकान संचालकों एवं चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर 55 बुलट मोटर सायकिल जिनमें तेज आवाज वाले सायलेंसर लगे हुये थे को निकलवाते हुये चालानी कार्यवाही की गयी है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Aditi News

Related posts