37.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

10 आरोपियों से 84 पाव देशी शराब एवं 30 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं एक आरोपी से किया गया बका जप्त , 25 निगरानी वदमाशों को किया गया चैक

माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जिलेभर में नाईट काम्बिंग गस्त के दौरान 22 स्थाई वारंटी तथा 55 गिरफ्तारी वारंट किए गए तामील एवं 10 आरोपियों से 84 पाव देशी शराब एवं 30 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं एक आरोपी से किया गया बका जप्त । 25 निगरानी वदमाशों को किया गया चैक।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देश पर जिला अंतर्गत माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान मुख्य उद्देश्य अपराधियों में पुलिस का खौफ उत्पन्न कराना एवं आम नागरिक को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अहसास कराना है। अभियान के तहत जिला अंतर्गत नाईट काम्बिंग गस्त भी की गयी साथ ही स्थायी फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड के साथ.साथ जिला बदर अपराधियों की औचक चैकिंग करना इसी के साथ-साथ थानों में लंबित गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश करना है, अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु असमाजिक तत्वों की धरपकड की जा रही है।

*नाईट काम्बिंग गस्त आपरेशन के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की घरपकड :-* जिले में चलाये गये नाईट काम्बिंग गस्त आपरेशन के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये जिलेभर में ल्रबे समय से फरार चल रहे 22 स्थाई वारंटी एवं 55 गिरफ्तारी वारंटों की तामील करने में सफलता प्राप्त हुयी। गस्त के दौरान कुल 25 निगरानी वदमाशों को चैक किया गया।

*अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही :-* अभियान के तहत विगत दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 71 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार अभियान के थाना गोटेगांव अंतर्गत विमलेश पिता देवीसिंह विरोलीया 22 साल नि0 सिमरिया द्वारा अवैध रूप से बका लेकर घूमते पाये जाने से उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।

*जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत की गयी अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही :-* उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न माध्यमों से जानकारियां एकत्रित कर लगातार धरपकड की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस कार्यवाही करते हुए थाना ठेमी द्वारा आरोपी कल्याण पिता कुअरमन पटेल 30 साल नि0 कापखेडा से 14 पाव अवैध देशी शराब, सीताराम पिता हरिप्रसाद पटेल 62 साल नि0 परसवाडा से 16 पाव अवैध देशी शराब, अजमेर पिता परमलाल लोधी 46 साल नि0 बडी सिमरी से 14 पाव अवैध देशी शराब, लालजी पिता जानकी लोधी 40 साल नि0 बडी सिमरी से 15 पाव अवैध देशी शराब, थाना साईखेडा द्वारा आरोपी से 25 पाव अवैध देशी शराब, थाना गोटेगांव द्वारा आरोपी कला बाई पति कमल ठाकुर 55 साल नि0 श्यामनगर से 10 लीटर कच्ची शराब, थाना करेली द्वारा आरोपी ममता पति अजय कुचबंदीया नि0 करेली से 5 लीटर कच्ची शराब, आरोपी चंचल पति रितिक कुचबंदीया 23 साल नि0 करेली से 5 लीटर कच्ची शराब, आरोपी राजेश पिता रघुवीर मेहरा 32 साल नि0 करेली से 5 लीटर कच्ची शराब, एवं थाना स्टेशनगंज द्वारा आरोपी प्रभा बाई पति राजा कुचबंदीया 30 साल नि0 खमतरा से 5 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी है।

*इस प्रकार कुल 84 पाव देशी शराब एवं 30 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर 10 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।*

रिपोर्टर – संदीप राजपूत ,  नरसिंहपुर

Aditi News

Related posts