36.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही, थाना स्टेशनगंज, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 10 लाख 20 हजार मूल्य की 102 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

जिले में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु चलाए जा रहे “आपरेशन प्रहार“ के तहत नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही, थाना स्टेशनगंज, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 10 लाख 20 हजार मूल्य की 102 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु “आपरेशन प्रहार” चलाया जाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने हेतु विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर जानकारियां एकत्रित की जा रही है। अभियान के तहत मादक पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है एवं अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आदतन अपराधियों की जानकारी एकत्रित कर डोजियर तैयार किए जा रहे है। साथ ही *”नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर “9479688455” भी जारी किया गया है जिस पर नशे के कारेबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं प्राप्त हो रही है।*

*थाना स्टेशनगंज अंतर्गत 7 लाख कीमत की 70 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार :-* थाना स्टेशनगंज अंर्तगत मुखबिर के माध्यम से सूचना कर्यवाही करते हुये रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 2 की ओर ग्राम रोसरा में निर्माणधीन बिल्डिंग के पास आरोपी धनराज कुम्हार पिता तुलाराम कुम्हार उम्र 21 सालए निवासी ग्राम पिपरिया लाठगांव, थाना गोटेगांव से अवैध स्मैक का कुल वजन 70 ग्राम है जिसका बाजार मूल्य 7 लाख हजार रूपये जप्त कर अपराध क्र. 365/2023 धारा 8, 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*थाना कोतवाली अंतर्गत 3 लाख 20 हजार कीमत की 32 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार :-* थाना कोतवाली अंतर्गत आरोपी तुलसीराम विश्वकर्मा पिता उमराव विश्वकर्मा उम्र 49 साल नि. ग्राम नयागांव, थाना ठेमी से सांकल रोड नरसिंहपुर के पास गिरफ्तार कर 20 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती करीबन 02 लाख रूपये की एवं एक बजाज कंपनी की प्लेटिना मोटर सायकल,एक एनड्रायड मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 283/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।

इसी प्रकार आरोपी मोहन पिता गनपत पटैल उम्र 35 साल नि. देवनगर नया, थाना मुंगवानी जिला नरसिहंपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती एक लाख बीस रूपये जप्त की गयी है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 284/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।

*आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना स्टेशनगंज अंतर्गत अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना स्टेशनगंज से उप निरीक्षक विजय सेन, उप निरीक्षक एम डी यादव, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक पूरन मेहरा, आरक्षक साईबर सेल अभिषेक सूर्यवंशी, आरक्षक सलमान खान की मुख्य भूमिका रही है।

थाना कोतवाली से थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उप निरीक्षक मनीष मरावी, उनि विश्राम सिंह धुर्वे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक नीलेश दुबे, आरक्षक राहुल तिवारी, आरक्षक चन्द्रप्रताप, आरक्षक अनिल दाहिया, थाना कोतवाली एवं आर अभिषेक सूर्यवंशी, आर कुमुद पाठक साइबर सेल नरसिंहपुर की महत्वपूर्ण भूमि रही ।

Aditi News

Related posts