35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,”ऑपरेशन शिकंजा’’ शातिर लुटेरा पकड़ा गया,थाना गोहलपुर अंतर्गत हुई वृद्धा के साथ लूट सहित अन्य 4 चोरियों का खुलासा

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ शातिर लुटेरा पकड़ा गया,थाना गोहलपुर अंतर्गत हुई वृद्धा के साथ लूट सहित अन्य 4 चोरियों का खुलासा

छीनी हुई सोने की पांचाली , झुमकी, अंगूठी एवं चांदी की पायल तथा चुराये हुये 11 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी :-* पंकज मेहरा पिता अट्ठीलाल मेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तेवर थाना भेड़ाघाट जिला जबलपुर, हाल निवासी रामेश्वर कालोनी बालाजी मंदिर के पीछे थाना विजय नगर

 

*जप्ती* – छीने हुये पंचाली, दो नग झुमके, एक अंगूठी, एकं पायल एक कत्थे रंग का रैगजीन का बैग (पर्स), एवं चुराये हुये 11 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, हैल्मेट जप्त

 

*घटना विवरण-* थाना गोहलपुर में दिनंाक 18-4-23 की रात्रि लगभग 00-15 बजे श्रीमती मेघा सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी शांतिनगर गली नम्बर 21 गोहलपुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि उसकी ससुराल पड़वार में है ससुराल से दिनांक 17-4-23 को मदनमहल सूतिका गृह उसकी भतीजी बहू आकांक्षा की डिलेवरी हुयी थी जो सूतिका गृह में भर्ती थी जिसे देखने गयी थी सूतिका गृह से आटो से उसकी बड़ी बहन अनीता सोनी के साथ शांतिनगर अपनी मां के यहां आ रही थी आटो से शांतिनगर काली मंदिर के पास हम दोनों बहनें आटो से उतर गये और पैदल शांतिनगर मां के पास जा रहे थे जैसे ही शांतिनगर दीपशिखा बिल्डिंग के पास पहुॅचे तभी पीछे से एक मोटर सायकल वाला आया जो काली चैक शर्ट पहना था तथा सिर में हेलमेट लगाये था। वह अपना कत्थे कलर का साईड बैग कंधे से टांगी हुयी थी तभी मोटर सायकल वाला आया और कंधे में टंगा बैग छीनकर भाग गया। जिसके पीछे वह एवं उसकी बहन दौड़े इसके बाद एक मोटर सायकल वाले के साथ पीछा करते हुये आगे तक जाकर देखा बैग छीनने वाले मोटर सायकल सवार नहीं मिला, उसके बैग मे सोने की एक जोड़ी झुमकी, 1 मंगलसूत्र, एक पंाचाली, 2 अंगूठी एवं चांदी की एक जोड़ी पायल तथा लगभग 4 हजार रूपये रखे थे। अज्ञात मोटर सायकल चालक उसका बैग जिसमें नगदी रूपये सहित 75 हजार रूपये कीमती जेवर रखे थे छीनकर भाग गया है। रिपोर्ट पर 242/2023 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज से ज्ञात हुआ कि आरोपी की काले रंग की हौंडा साईन मोटर सायकिल के टायर एलायव्हिल में सफेद लाल रंग की पट्टी लगी हुई है ।

दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काली शर्ट जिसमे सफेद प्रिंट डिजाइन नीला जीन्स पहने एवं सिर मे हेलमेट लगाये हुये काले रंग की होण्डा शाइन मोटर साइकिल जिसके टायर एलायव्हील में सफेद लाल पट्टी लगी हुई है, लिये हुये मनमोहन नगर पार्क के पास कोई अपराध करने की नीयत से संदिग्ध हालत में खडा है।

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा था, जिसने पूछताछ पर अपना नाम पंकज मेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी रामेश्वर कालोनी बालाजी मंदिर के पीछे थाना विजय नगर का होना बताया ।जिससे सघन पूछताछ की गयी जो दिनाकं 17/04/2023 को थाना गोहलपुर स्थित दीपशिखा बिल्डिगं के पास शान्तिनगर मे महिला के पर्स जिसमें जेवर थे छीनना स्वीकार करते हुये 1 माह पूर्व थाना लार्डगंज एवं थाना विजयनगर क्षेत्र मे मोबाइल चोरी करना बताया तथा छीना हुआ पर्स एंव चुराये हुये मोबाईल घर मे छिपाकर रखना एंव छीने हुये 4 हजार रूपये शराब पीने में खर्च कर देना बताया। घटना में प्रयुक्त होण्डा शाइन मोटर साइकिल क्रमाक एमपी 20 एनपी 3508 जिसके टायर एलाय में सफेद लाल पट्टी लगी है एंव काले रंग का हेलमेट जब्त करते हुये

आरोपी की निशादेही पर घर में दबिश देते हुये घर में छिपाकर रखा छीना हुआ पर्स जिसमें सोने जैसी पंचाली, दो नग सोने जैसे झुमके, एक सोने जैसी अंगूठी, एकं चाँदी जैसी गिलिट की पायल एक कत्थे रंग का रैगजीन का बैग (पर्स), तथा चुराये हुये मोबाईल माईक्रोमैक्स कंपनी के -02 मोबाईल, स्पाईस कंपनी का-01, नोकिया कंपनी का -01 मोबाईल, एलजी कंपनी का -01 मोबाईल, आले कंपनी का-01 मोबाईल, मोटोरोला कंपनी का-01 मोबाईल, रेडमी कंपनी का -02 मोबाईल, वीवो कंपनी का -01 मोबाईल, सैमसंग कंपनी का -01 मोबाईल जो अप्रैल माह में थाना विजयनगर एवं थाना लार्डगंज थाना क्षेत्र चोरी किया है जप्त करते हुये धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के के तहत कार्यवाही करते हुये मोबाइल धारकों के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* शातिर बदमाश को पकडने में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी , उनि शैलेन्द्र सिंह थाना गोहलपुर , उनि प्रभाकर सिंह, सउनि राघवेन्द्र सिंह थाना गोहलपुर, आरक्षक अलोक यादव, महेंद्र सिंह, गोपाल राय, पवन झारिया, थाना हनुमानताल के प्रधन आरक्षक रामजी पाण्डेय आरक्षक प्रदीप यादव, थाना विजय नगर के आरक्षक विनीत शुक्ला, नितिन तिवारी सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अभिदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts