ADITI NEWS
व्यापार समाचार

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी के लिए किसान पंजीयन का कार्य 8 से 19 मई तक होगा

जिले में मूंग एवं उड़द के पंजीयन कार्य के लिए 72 पंजीयन केन्द्र तय

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी के लिए किसान पंजीयन का कार्य 8 से 19 मई तक होगा

भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2023 में किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान पंजीयन का कार्य 8 मई से 19 मई तक किया जा रहा है। किसानों की सुविधा को देखते हुए समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द के पंजीयन का कार्य करने के लिए जिले में 72 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं।

इस सिलसिले में करेली तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कोदसा हेतु समिति परिसर कोदसा, सेवा सहकारी संस्था सुआतला हेतु समिति परिसर सुआतला, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित रामपिपरिया हेतु समिति परिसर रामपिपरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित केरपानी- सुआतला हेतु समिति परिसर केरपानी- सुआतला, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित हिरनपुर- बरमान हेतु समिति परिसर केरपानी, हिरनपुर- बरमान, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था आमगांवबड़ा हेतु समिति परिसर आमगांवबड़ा, सहकारी विपणन संस्था मर्या. करेली हेतु समिति परिसर करेली, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था करेली हेतु समिति परिसर करेली, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित सगरी हेतु समिति परिसर सगरी, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित सिमरिया हेतु समिति परिसर सिमरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बारहा हेतु समिति परिसर बारहा एवं प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बघुवार हेतु समिति परिसर बघुवार निर्धारित किये गये हैं।

गाडरवारा तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था सीरेगांव हेतु समिति परिसर सीरेगांव, सेवा सहकारी संस्था खेरुआ हेतु समिति परिसर खेरुआ, सहकारी विपणन संस्था मर्या. खुलरी हेतु समिति परिसर खुलरी, सहकारी विपणन संस्था मर्या. गाडरवारा हेतु समिति परिसर गाडरवारा, सेवा सहकारी संस्था सिहोरा हेतु समिति परिसर सिहोरा, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा हेतु समिति परिसर गाडरवारा, सेवा सहकारी समिति आड़ेगांव हेतु समिति परिसर आड़ेगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया हेतु समिति परिसर चारगांवखुर्द, सेवा सहकारी संस्था चीचली हेतु समिति परिसर चीचली, सेवा सहकारी संस्था पचामा हेतु समिति परिसर पचामा, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था करपगांव हेतु समिति परिसर करपगांव, सेवा सहकारी समिति मारेगांव हेतु समिति परिसर मारेगांव, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बोहानी हेतु समिति परिसर बोहानी, सेवा सहकारी संस्था कौंड़िया हेतु समिति परिसर कौंड़िया, सेवा सहकारी समिति मर्या. डुंगरिया हेतु समिति परिसर डुंगरिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सूरना हेतु समिति परिसर सूरना, सेवा सहकारी संस्था सहावन हेतु समिति परिसर सहावन, सेवा सहकारी संस्था बाबईकला हेतु समिति परिसर बाबईकला, सेवा सहकारी संस्था कामती हेतु समिति परिसर कामती, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित हर्रई हेतु समिति परिसर हर्रई एवं सेवा सहकारी संस्था सड़ूमर हेतु समिति परिसर सड़ूमर, गोटेगांव तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र सेवा सहाकरी संस्था वेदू हेतु समिति परिसर वेदू, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था श्रीनगर हेतु समिति परिसर श्रीनगर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित इमलिया- कामती हेतु समिति परिसर इमलिया- कामती, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित कमोद हेतु समिति परिसर कमोद, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बरहेटा हेतु समिति परिसर बरहेटा, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित मेख हेतु समिति परिसर मेख, सेवा सहकारी समिति उमरिया हेतु समिति परिसर उमरिया, सेवा सहकारी समिति लाठगांव हेतु समिति परिसर लाठगांव, सेवा सहकारी समिति जमुनिया हेतु समिति परिसर जमुनिया, सेवा सहकारी समिति मर्या. बढ़ैयाखेड़ा हेतु समिति परिसर बढ़ैयाखेड़ा, सेवा सहकारी समिति सूरवारी हेतु समिति परिसर सूरवारी, सेवा सहकारी समिति सिमरीबड़ी हेतु समिति परिसर सिमरीबड़ी एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. चांदनखेड़ा हेतु समिति परिसर चांदनखेड़ा, नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र नरसिंह फॉरमर्स क्रॉप प्रोड्यूसर कम्पनी नरसिंहपुर हेतु समिति परिसर नरसिंहपुर, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर हेतु समिति परिसर नरसिंहपुर, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था लोकीपार हेतु समिति परिसर लोकीपार, सेवा सहकारी संस्था धमना हेतु समिति परिसर धमना, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था डांगीढाना हेतु समिति परिसर डांगीढाना, सेवा सहकारी संस्था मुंगवानी- पाठापिपरिया हेतु समिति परिसर मुंगवानी- पाठापिपरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित गोरखपुर हेतु समिति परिसर गोरखपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित नयागांव हेतु समिति परिसर नयागांव, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर हेतु समिति परिसर सिंहपुर, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित मुर्गाखेड़ा हेतु समिति परिसर मुर्गाखेड़ा एवं सेवा सहकारी संस्था बचई- करहैया हेतु समिति परिसर बचई- करहैया और सांईखेड़ा तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था रमपुरा हेतु समिति परिसर रमपुरा, सेवा सहकारी संस्था बनवारी हेतु समिति परिसर बनवारी, सेवा सहकारी संस्था तूमड़ा हेतु समिति परिसर तूमड़ा, सेवा सहकारी संस्था सासबहू हेतु समिति परिसर सासबहू, सेवा सहकारी समिति मड़गुला हेतु समिति परिसर मड़गुला, सेवा सहकारी समिति पीपरपानी हेतु समिति परिसर पीपरपानी, सेवा सहकारी समिति नांदनेर हेतु समिति परिसर नांदनेर, सेवा सहकारी समिति आड़ेगांव हेतु समिति परिसर आड़ेगांव, सेवा सहकारी समिति खुरसीपार हेतु समिति परिसर खुरसीपार एवं वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था पलोहाबड़ा हेतु समिति परिसर पलोहाबड़ा निर्धारित किये गये हैं।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार उपरोक्त संस्थायें अपने नाम के सम्मुख दर्शित स्थल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप किसान पंजीयन का कार्य करेंगी तथा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर आवश्यक व्यवस्थायें किया जाना सुनिश्चित करेंगी। किसानों को पंजीयन की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/ तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर किसान पंजीयन करा सकेंगे एवं एमपी किसान एप पर किसान स्वयं पंजीयन कर सकेंगे।

Aditi News

Related posts