25.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा ऑटो, ट्रक एवं बस चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया, शिविर में लगभग 150 चालकों का किया गया नेत्र परीक्षण

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस नरसिंहपुर द्वारा ऑटो, ट्रक एवं बस चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया, शिविर में लगभग 150 चालकों का किया गया नेत्र परीक्षण।

➡️उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विभिन्न उपया किये जा रहे है। इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि जिले के सभी 11 ब्लेक स्पाट (जिन स्थानों दुर्घटना अधिक होती है) पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरीक्षण कराया गया जाकर ब्लैक स्पाट साईन बोर्ड लगावानाए स्पीड बम्प एवं दिशा सूचक बोर्ड आदि लगाये गये है।

*ऑटो, ट्रक एवं बस चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया :-* सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अभिनव पहल करते हुये ऑटो ट्रक एवं बस चालकों के नेत्र परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया आयोजित शिविर में लगभग 150 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा चालकों को आवश्यक सलाह एवं उपचार हेतु समझाईस दी गयी।

*आयोजित शिविर में इनकी रही उपस्थिति :-* वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण हेतु शासकीय जिला अस्पताल, नरसिंहपुर में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर कुशवाहा नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनके साथ विशेषज्ञों की टीम भी रही साथ ही यातायात थाने से सूबेदार पुष्पराज यादव, एएसआई बलवंत सिंह, आरक्षक संदीप शर्मा, शुभम गर्ग, शिवराज एवं सचिन उपस्थित रहे।

➡️नरसिंहपुर पुलिस की ओर से आगे भी इस तरह के निरंतर कैंप लगवाने पर योजना बनाई है ताकि भारी माल वाहक वाहनों व बसों के चालकों का नेत्र परीक्षण हो सके। नरसिंहपुर पुलिस की इस अभिनव पहल हेतु वाहन चालाकों एवं अन्य जिले वासियों द्वारा सराहना की गयी है।

Aditi News

Related posts