33.5 C
Bhopal
April 18, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम” अभियान चलाया जाकर जिला स्तर पर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक किया जा रहा निराकरण।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अभिनव पहल, सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण हेतु *”आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम”* अभियान चलाया जाकर जिला स्तर पर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक किया जा रहा निराकरण।
➡️ उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, श्री शिवराज सिंह जी द्वारा लोगों के कल्याण के हेतु मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान योजना चलायी जा रही है। इस योजना के तहत, लाभार्थी लोग सरकार द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों और योजनाओं तक बिना किसी समस्या के पहुंच सकते हैं।
*पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अभिनव पहल, सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण हेतु ‘‘आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम” अभियान:-* जिला अंतर्गत आमजनों द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन में की गयी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु मुख्यमंत्री जन.सेवा अभियान योजना के तहत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अभिनव पहल करते *‘‘आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम”* अभियान चलाया जा रहा है।
➡️ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाईन की पुलिस विभाग को प्राप्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक त्वरित निराकरण हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये गये है कि शिकायतकर्ता के घर पहुचकर उनकी समस्याओं को सुना जावे एवं तत्काल उनका निराकरण करते हुये शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जावे ताकि आमजनों को मुख्यमंत्री जनसेवा का लाभ प्राप्त हो सके। दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा इस अभियान के तहत अपने-अपने क्षेत्रों आवेदकों के घर-घर जाकर उनकी समस्या संबंधित जानकारी ले रहे हैं और निर्धारित प्रक्रिया के तहत यथाशीघ्र निराकरण कर रहे हैं।
*नरसिंहपुर पुलिस द्वारा आवेदक के घर पहुचकर किया जा रहा समस्याओं का संतुष्टि पूर्वक निराकरण :-* *‘‘आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम”* अभियान के तहत नरसिंहपुर के अधिकारियों द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त हुयी शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु आवेदकों के घर पहुचकर उनकी समस्यों को गहनता से सुना जा रहा है एवं उनका निराकरण कराया जा रहा है। अभियान के *जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 105 शिकायतों* का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जा चुका है।

Aditi News

Related posts