ADITI NEWS
देश

कहीं आपके पास तो नहीं है 2000 रू का नोट क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रु.के नोट को चलन से वापस लेने का बड़ा फैसला किया

भारतीय रिजर्व बैंक की बैंकों को सलाह तत्काल प्रभाव से 2000 रु. मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें

आरबीआई ने फैसला लिया है कि अब 2000 के नोट अब चलन में नहीं होंगे और 30 सितंबर 2023 के बाद ये नोट बैंक के सरकूलेशन से भी हट जाएंगे ।  इस फैसले का ये मतलब है कि इस नोट को बंद करने के क्रम में पहला कदम जरूर उठा लिया गया है। अभी आप मार्केट में चाहें तो इससे लेनदेन कर सकेंगे, लेकिन ये सच है कि अगर आपके पास ये नोट हैं तो इसे आराम से बैंक को लौटा दें और दूसरे नोट ले लें ।

हालांकि, 2000 का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा, आरबीआई के फैसले के बाद दो सवाल यह हैं कि क्या आने वाले दिनों में ये नोट बंद हो जाएंगे इसके लिए आपको क्या करना चाहिए।

2000 रू. का नोट बदलने के लिए आप 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर लाल रंग के 2000 रू. के नोट को बदल सकेंगे। ये नोट 23 मई से किसी भी बैंक में बदले या जमा किए जा सकेंगे। एक बार में मात्र 20000 रुपए बदले या बैंक में जमा किए जा सकेंगे तथा आरबीआई की 19 शाखाओं में भी नोट्स बदले जा सकेंगे।

Aditi News

Related posts