30.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, समीक्षा बैठक में कम परीक्षा परिणाम पर बीआरसी ने जताई नाराजगी 

समीक्षा बैठक में कम परीक्षा परिणाम पर बीआरसी ने जताई नाराजगी

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केंद्र में बीआरसी गिरीश पटैल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में विकासखंड अंतर्गत सत्र 2022-23 के कक्षा पांचवी और आठवीं के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई। बैठक मे उन समस्त शालाओं के प्रधान पाठकों को बुलाया गया जिनका परीक्षा परिणाम पचास फीसदी से कम था एवं जिन शालाओं का परीक्षा परिणाम न्यून था । इस अवसर पर प्रत्येक प्रधानपाठक से कम रिजल्ट आने का कारण पूछा गया जिस पर उन्होंने अपने विचार रखे। बैठक में उन प्रधान पाठकों से कमजोर परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अपना जवाब 3 दिवस में लिखित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा विकासखंड की जिन शालाओं में कक्षा पांचवी और आठवीं के छात्र छात्राएँ दक्षता अनुरूप नहीं पाए गए उन शाला के प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सुबह विषय शिक्षक समय 8:00 से 10:00 बजे तक छात्रों को विषय अनुरूप दक्षता हासिल कराने हेतु कक्षाएं लगाएंगे। कक्षाओं की मॉनिटरिंग एवं सहयोग बीएसी और जन शिक्षक द्वारा की जाएगी। बैठक में सीएम राईज विद्यालय प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया , मनीराम मेहरा सहित समस्त जनशिक्षक एवं प्रधानपाठक उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts