32.9 C
Bhopal
April 18, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, सालीचौका के ग्राम बसुरिया के मां खेरापति मंदिर मे हरिनाम संकीर्तन यज्ञ पर आयोजन किया गया जिसमें इस्कॉन टेंपल भोपाल से पधारे साधक बंधुओं के द्वारा महामंत्र 

ग्राम बसुरिया के मां खेरापति मंदिर मे हरिनाम संकीर्तन यज्ञ पर आयोजन किया गया जिसमें इस्कॉन भोपाल से पधारे साधक बंधुओं के द्वारा महामंत्र

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण,हरे हरे

हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

हरिनाम संकीर्तन यज्ञ दिव्य प्रवचन एवं दिव्य पुस्तक वितरण , महाप्रसाद का वितरण किया गया।महानुभाव भक्तों के द्वारा गीता उपदेश व महामंत्र के वारे बताया वही आज के समय में पूर्ण ज्ञान के आभाव मे धर्म परिर्वतन को लेकर सभी को अबगत कराया और बच्चों से आग्रह किया कि हमे अपने सत्य सनातन धर्म के प्रति जागरुक रहना चाहिए बच्चों मे अच्छे संस्कार के नित्य प्रति दिन हरिनाम संकीर्तन करना भगवान के चरित्र उनकी लीला का गायन करना आवश्यक है। संकीर्तन मे जयप्रकाश वर्मा , मुन्ना लाल वर्मा शिक्षक , भागचंद मुहारिया , राजू मुहारिया , चंद्र प्रकाश वर्मा , राजेन्द्र पड़हार , केहर सिंह बड़कुर , मुकेश नगपुरिया , नीरज स्थापक , रामेश्वर वर्मा , भक्त धनराज विश्वकर्मा शिक्षक , विनय स्थापक , पर्यावरण प्रेमी पत्रकार लीलाधर वर्मा पत्रकार, पत्रकार रामकृष्ण राजपूत ,अनिल वर्मा , ओपी वर्मा , पंकज पटेल , शुभम् गुप्ता , मनीष गुप्ता , अभिषेक पटेल बाबई खुर्द , हीरेश पटेल मारेगांव , दुर्गेश पटेल, पुखराज राजपूत , रीतेश मेहरा सालीचौका, नीलेश वर्मा , राजकुमार वर्मा , कमलेश मेहरा लवासर , कैलाश सिलोकिया , मुनई सेठ , अरुण राय , लोकेश , सुमित , आयुष वर्मा ,अंश वर्मा , अदित्य वर्मा, छोटे छोटे बच्चे छात्र , छात्राएं , माताएं बहने उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के आयोजन मे इस्कॉन मंदिर भोपाल से जुड़े अपने क्षेत्र के भक्त सूरज श्रीवास का मुख्य योगदान रहा।मंच संचालन धनराज विश्वकर्मा ने किया वही आभार व्यक्त ओपी वर्मा द्वारा किया गया।

Aditi News

Related posts