33.1 C
Bhopal
June 1, 2023
ADITI NEWS
शिक्षाहैल्थ

गाडरवारा, कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र में प्रधानपाठको को दिया गया प्रशिक्षण 

कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र में प्रधानपाठको को दिया गया प्रशिक्षण

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय कन्या नवीन उ मा विद्यालय जनशिक्षा केंद्र में केंद्र की अधीनस्थ शालाओ के प्रधानपाठकों को समर कैम्प के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर जनशिक्षक अपसार खान , उत्तम वर्मा एवं संजय अवस्थी ने समर केम्प से जुड़े बेसलाइन टेस्ट, एप्प पर लॉगिन एवं भाषा व संख्या ज्ञान के बेहतर अध्यापन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि 6 वी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए समर केम्प संचालित करना है। बैठक में समर केम्प से सबंधित सामग्री वितरित की गई। बैठक में भवन मरम्मत कार्यो पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत सभी शालाओ के प्रधानपाठक उपस्थित रहे ।

Related posts