34 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार जारी, थाना गोहलपुर, बेलबाग एवं सिहोरा में शातिर बदमाश नौशाद अली सहित 8 सटोरिये क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकडे गये नगद 9 हजार 940 रूपये, 1 लैपटाप, 16 मोबाईल जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के सम्बंध में पतासाजी कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये हैं निर्देश

कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री द्वारा चलायी जा रही ‘‘स्टार’’ नाम की मोबाईल आई.डी. फिर पकड़ी गयी, कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री थाना गोहलपुर में बना आरोपी

थाना गोहलपुर, बेलबाग एवं सिहोरा में शातिर बदमाश नौशाद अली सहित 8 सटोरिये क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकडे गये

नगद 9 हजार 940 रूपये, 1 लैपटाप, 16 मोबाईल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विधार्थी (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर, बेलबाग, एवं सिहोरा की टीम को क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुये हुये 8 सटोरियों को रंगे हाथ पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि दिनंाक 21-5-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गाजीनगर निवासी नौशाद अली अपने घर आईपीएल मैच के रनों पर हारजीत का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई गाजीनगर में नौशाद के मकान में कमरे के अंदर से मैच पर सट्टा लिखने की आवाज आयी, गेट खोलकर कमरे के अंदर देखा 3 व्यक्ति कमरे में बैठकर लेपटॉप पर आईपीएल क्रिकिट मुम्बई इंडियन एवं सनराईजर हैदराबाद के मध्य चल रहा मैच लाईव देख रहे थे तथा मोबाइल पर ग्राहकों से मैच के रनों पर दाव लगवाकर एक रजिस्टर एवं लेपटॉप में हिसाब मेन्टेन कर रहे थे , एक लेपटॉप, मोबाइल चार्जर, मोबाइल एवं अन्य सामान रखा था नाम पता पूछने पर अपने नाम राहुल श्रीवास उम्र 31 वर्ष निवासी तमरहाई चौराहा राजा रसगुल्ला की गली केातवाली, प्रियांक उर्फ शिवाल राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी दरहाई चौक सराफा, कोतवाली, नौशाद अली उम्र 50 वर्ष निवासी गाजीनगर बताते हुये मैच के रनों पर क्रिकेट का सट्टा खिलवाना बतायेे, आरोपी राहुल श्रीवास के कब्जे से एचपी कम्पनी का लेपटाप , वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, लेपटॉप चार्जर, 1 सेमसंग कम्पनी का मोबाइल तथा नगद 2 हजार 200 रूपये , प्रियंक उर्फ शिवाल राठौर के कब्जे से सेमसंग कम्पनी का मोबाइल, नोकिया कम्पनी का कीपेड मोबाइल, एक रजिस्टर जिसमें आईपीएल के सट्टे का लाखों का हिसाब-किताब लिखा है एक चार्जर, नगदी 1 हजार 200 रूपये, आरोपी नौशाद अली के कब्जे से विभिन्न कम्पनी के कुल 6 मोबाइल , एक चार्जर, 1 चार्जर अडाप्टर, पिन बोर्ड तथा नगदी 2 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/4 , 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पूछताछ पर कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री द्वारा चलायी जा रही ‘‘स्टार’’ नाम की मोबाईल एप्लीेकेशन के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा खिलाना पाये जाने पर कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री भी आरोपी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री थाना कोतवाली, लार्डगंज एवं ओमती में पंजीबद्ध प्रकरण में पूर्व से फरार चल रहा है, एवं पकड़ा गया आरोपी नौशाद अली शातिर बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना गोहलपुर एवं हनुमानताल में हत्या का प्रयास, डकैती का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट आदि के 27 प्रकरण पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका- आईपीएल का सट्टा खिलाते हुये आरोपियो केा रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक विनोद सुरकेल, आरक्षक आलोक यादव, महेन्द्र सिंह, आशीष असाटी, संजय, हुलेश परस्ते, आशीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि दिनंाक 21-5-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कदम तलैया में 2 लड़के रम्मू चाय दुकान मे अपने मोबाइल से आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के 2 लडके जो अपने हाथ में मोबाइल लिये कुछ करते हुये दिखे को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम मोह. सोहेल उम्र 21 वर्ष निवासी दर्शन चौक गुरंदी बजार तथा मोह. अरमान उम्र 18 वर्ष निवासी फूटाताल पोस्ट आफिस के साामने बेलबाग बताये जिनके मोबाइल चैक करने पर मोबाइल में कॉल रिकार्डिंग मिली जो आईपीएल क्रिकेट मैच सटटा लेने एवं लगाने से संबंधित पायी गयी।
पूछताछ पर आरोपी सोहेल ने भूरा सोनकर निवासी गुरंदी बजार से लाईन लेकर आईपीएल क्रिकेट मेैच का सट्टा खेलना एवं खिलाना बताते हुये भूरा सोनकर केा कॅाल कर क्रिकेट मैच सट्टा का भाव लेना, तथा भाव मिलने पर हारजीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलना एवं भूरा सोनकर से अपने मोबाइल नम्बर से बात कर जगह तय होने पर पैसों का लेन देन करना बताया । आईपीएल मैच सट्टा संबंधी लेन देन के पैसे नगदी 840 रूपये , 1 एमआई कम्पनी का मोबाइल, जप्त किये गये।
आरोपी मोह. अरमान ने पूछताछ पर मोह. सोहेल निवासी गुरंदी बजार पास में आईपीएल मैच का सट्टा अपने मोबाइल से खेलना एवं खिलाना बताया, आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खेलने वाले उसके पास बैठे रहते हैं एवं मोबाइल पर क्रिकेट मैच सट्टा का भाव लेना एवं भाव मिलने पर मैच का सट्टा लगाकर हारजीत की बाजी खेलना एवं खिलाना बताते हुये पैसों का लेनदेन मोह. सोहेल से अपने मोबाइल पर बात कर करना बताया आरोपी के कब्जे से नगदी 600 रूपयेे, एक सेमसंग कम्पनी का एण्डायड मोबाइल, जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियेां केा आईपीएल का सट्टा खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक मन्नू सिंह, आरक्षक अनुराग की सराहनीय भूमिका रही।

इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का शंकर होटल बेलबाग तिराहा के पास अपने मोबाइल से आईपीएल मेच का सट्टा खिला रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के लड़के को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम जयदीप सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी सामुदायिक भवन के पास भरतीपुर बताया जिसके मोबाइल को चैक करने पर मोबाइल पर इलेवन स्टार लिखा हुआ स्क्रीन खुला था पूछताछ पर आईपीएल मेैच सटटा खेलने एवं खिलाने की आईडी होना बताते हुये इलेवन स्टार की आईडी अपने पहचान के भावेश सिंधी निवासी करमेता माढोताल से 500 रूपये में खरीदना बताया । व्हाटसएप पर लिंक इलेवन स्टार डाट कॉम खुली है जिस पर क्रिकेट मैच का भाव दिखाई देता है और भाव मिलने पर वह अपने खिलाडियों का एवं अपना सट्टा लगाकर हारजीत की बाजी खेलना बताते हुये आईडी में क्रिकेट मैच सट्टा का भाव आनलाईन चलता है और सट्टा में हारजीत के पैसों का लेनदेन आनलाईन होता है बताया सट्टा के लेने देन के पैसे नगदी 3100 रूपये एवं वीवो कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विजय धुर्वे , आरक्षक सुनील सिंह, राजेश मातरे की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे ने बताया कि दिनंाक 21-5-23 को मुखबिर से सूचना मिली कि गढिया मोहल्ला में बंटी उर्फ उत्तम जयंिसंधानी मुम्बई एवं हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच में लोगों से दोनों टीमों के बीच हारजीत को लेकर रूपये पेसों का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खिलवाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई गढिया मोहल्ला काली मंदिर के पास घेराबंदी कर बंटी उर्फ उत्तम जयसिंघानी, कमलेश जयसिंघानी निवासी सिहोरा के मिले कमलेश जयंिसंधानी के पास मिले वीवो कम्पनी के मोबाइल में राजा नाम से लिंक भेजी गई है एवं फोन पे ट्रांजेक्शन 1900 रूपये का मिला तथा बंटी उर्फ उत्तम जयंिसंधानी के ओप्पो कम्पनी के मोबाइल जो पूरा रीसेट था तथा दूसरा मोबाइल रियलमी कम्पनी का जिसमे व्हाटसएप पर मोबाइल से पैसों का लेनदेन हुआ है । दोनों आरोपियों द्वारा आईपीएल लीग दिनांक 1-5-23 से टीमों के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों में लोगों से सट्टा खिलवाकर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से आरोपी कमलेश जयसिंघानी उम्र 32 वर्ष निवासी गढिया मोहल्ला के कब्जे से वीवो कम्पनी का मोबाइल, तथा आरोपी बंटी उर्फ उत्तम जयंिसंघानी उम्र 28 वर्ष निवासी गढिया मोहल्ला सिहोरा के कब्जे से एक ओप्पेा कम्पनी एवं एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल जप्त किया गया आरोपियों द्वारा पूछताछ पर शंकर छत्तानी निवासी कटनी के करने पर मोबाइल पर आईडी मांगकर आनलाईन स्टटा खिलाना बताये। आरेापियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को आनलाईन सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकड़ने मे सहायक उप निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत, आरक्षक अमित रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts