33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, ध्यान योग शिविर होंगे आयोजित की गई बैठक

ध्यान योग शिविर होंगे आयोजित की गई बैठक

गाडरवारा ।जन अभियान परिषद एवं रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस फाउंडेशन शांति काना वनम हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा एवं ब्लॉक समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे के मार्गदर्शन में में एकात्म अभियान अंतर्गत योग ध्यान शिविर हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 25 मई से 1 जून तक चीचली विकासखंड मैं योग ध्यान शिविर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे जिसको लेकर चीचली विकासखंड की सेक्टरों की बैठक आहुत हुई जिसमें वि.ख. समन्वयक सुश्री स्मिता जी दांडें उपस्थित रही बैठक में हार्टफुलनेस योग पर चर्चा की गई, नवांकुर संस्थाओं से रामकृष्ण राजपूत , संतोष चौरसिया , रामेश्वर वर्मा , श्रीमति नीरु राजपूत , डा. संतोष नगोद उपस्थित रहे ।

Related posts