31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विधार्थी ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की बैठक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विधार्थी ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की बैठक में कहा 252 चिन्हित किये गये चाकू बाजी/तलवार बाजी़ करने वाले बदमाशों पर करें कठोर कार्यवाही

चाकू/तलवार बाजी करने वालों एवं गुण्डे बदमाशों के अवैध रूप से निर्मित किये गये मकान को चिन्हित करते हुये करायें नियमानुुसार कार्यवाही कर जमींदोज

पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप शेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल की उपस्थिति में ली गई। बैठक में जिले पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा बैठक में प्रमुख रूप से शहर में चाकू बाजी एवं तलवार बाज़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चिन्हित किये गये 252 आदतन चाकू बाज एवं तलवार बाज पर उनके अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये कठोर वैधानिक कार्रवाई हेतु आदेशित करते हुये निर्देशित किया गया कि यदि इनके द्वारा अवैध निर्माण किया गया है तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये अवैध निर्माण को ध्वस्त करायें।

पूर्व मे घटित हुये सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी के हर सम्भव प्रयास करें इस हेतु पूर्व में पकड़े गये सम्पत्ति अपराधियों से पूछताछ करते हुये उनकी गुजर बसर की जांच करें।

साइबर फ्रॉड के मामलों में जिला साइबर सेल की मदद लेते हुए लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें।

लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के हर सम्भव प्रयास किये जायें।

173(8) एवं 299 जा.फौ. के प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करायें ।

साधारण मारपीट/एक्सीडेंट/आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के प्रकरणों का 15 दिवस के अंदर नियमानुसार क़ानूनी कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय में चालान पेश करायें।

आपने सभी को निर्देशित किया कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आसामाजिक तत्वों तथा काला बाजारी करने वालों/मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।

Aditi News

Related posts