33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

तीन दिवसीय शिविर (प्रथम दिवस) का आयोजन

म.प्र. जनअभियान परिषद एवं रामचंद्र मिशन (हार्टफ़ुलनेस) के द्वारा एकात्म अभियान के अंतर्गत हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान का तीन दिवसीय शिविर (प्रथम दिवस) का आयोजन ग्राम बिकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 05  के द्वारा ग्राम जुनापानी, गंगापिपलिया, उन्दरई, वर्री गुर्जर  मे किया गया जिसमे हार्टफ़ुलनेस के प्रशिक्षक

1. Sister Aakanksha chhabra ( Noida )

2. Sister Chandrakala ( Bangalore)

3. Honey ( Bhopal ) एवं नवांकुर संस्था प्रमुख  दिनेश बैरागी निम्न ग्राम के सरपंच सचिव सहायक सचिव ग्राम बिकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य सिएम सिएल डिंपी स्टूडेंट आदि ,अभ्यार्थी उपस्थित रहे एवं योग ,ध्यान के कार्यक्रम के दौरान खेल, योग,मुद्रा,प्रार्थना,ध्यान, आदि का अभ्यास करवाया गया।

Related posts