33.1 C
Bhopal
June 1, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद करते हुए डॉक्टर देवेंद्र धाकड़

आग से घर जल जाने वाले परिवार के लिए आगे आए- ड़ा देवेन्द्र सिंह धाकड

रायसेन (उदयपुरा) —रायसेन जिले के नगर उदयपुरा के पास ग्राम नरहरा में, कल रात गोवर्धन लोधी का घर और पूरा सामान आग लगने के कारण जल गया!
इसकी सूचना सहयोगियों द्वारा क्षेत्र के समाजसेवी ड़ा देवेंद्र सिंह धाकड को दी,जिस पर उन्होंने तुरंत नरहरा पहुँच कर परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी। और ग्रहस्थि का सामान,गैस चूल्हा,नगद राशि और राशन की व्यवस्था करवायी।
उदयपुरा के पंचायत संघ के अध्यक्ष हेमराज चौहान,नीरज पोरिया,हरी सिंह खत्री,जीतु राजपूत,गिरिराज गोदानी,प्रदीप गंगोलिया,केदार लोधी,अभिषेक चौहान,शैलु,भगवान सिंह बड़कुर,छोटू खटिक,नरेंद्र पटेल,सरपंच भल्लु लोधी,संजय बड़्कुर आदि सभी समाज सेवियों ने सहयोग किया।

Related posts