33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
शिक्षा

पायल अहिरवार का सुयश 473 अंकों के साथ 94.60%रहा परिणाम जिले में टॉप फाइव सूची में

पायल अहिरवार का सुयश 473अंकों के साथ 94.60%रहा परिणाम जिले में टॉप फाइव सूची में

नरसिंहपुर जिले के हायरसेकंडरी परीक्षा परिणाम2023 की टॉप फाइव सूची में शामिल हुई चीचली नगर के युवा व्यवसाई रमेश कुमार अहिरवार की सुपुत्री कु.पायल अहिरवार समस्त परिवार में खुशी का माहौल एवं परिवारजनों स्नेहीजनों साथ-साथ नगर चीचली के प्रबुद्धजनों ने बेटी को दी बधाई।

अपनी उपलब्धि पर बेटी ने कहा शिक्षा और जागृति का परिणाम है।निश्चित ही आज महिलाओं को आगे आकर आगे बढ़ने की जरूरत है जीवन में सदैव ही शिक्षा को सर्वोपरि मानने के लिए ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।परिवार और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं उनकी मेहनत को बिटिया ने दिया श्रेय।

Related posts