33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

आशुतोष राना एवम रेणुका जी के वैवाहिक वर्षगाँठ पर आत्मीय अभिनंदन

आशुतोष राना एवम रेणुका जी के वैवाहिक वर्षगाँठ पर आत्मीय अभिनंदन

प्रिय आशु भाई और आदरणीय रेणुका जी की आज बाईसवीं वैवाहिक वर्षगाँठ हैं ,मतलब आज दोनों को गाँठ बाँधे हुए बाइस वर्ष बीत गए ,फिल्मों में दोनों ने एकदम विपरीत चरित्र निभाए हैं एक बहुत अधिक संवेदनशील अभिनेत्री और दूसरा एक विस्फोटक विलेन लेकिन वास्तविक जिंदगी में दोनों बिलकुल एक से चरित्र को धारण करते हैं ,दोनों अत्यंत सहनशील ,मानवीय संवेदनाओं की पराकाष्ठा धारण किये हुए ,एक मुखी व्यक्तित्व से आलोकित , संघर्ष से तपी सफलता की आधारभूमि पर बहुमुखी प्रतिभा को बिखेरते व्यक्तित्व ,सामाजिक सरोकारों से जुड़ा जीवन ,सभी से समान स्नेह की तरलता ,मानवीय और पारिवारिक संस्कारों और मूल्यों की धरोहर सहेजे अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर अग्रगामी ,पूजनीय गुरुदेव दद्दा की अनुपम कृपा से आत्मविश्वास का अखंड भंडार अपने में समाहित किये हुए जिसमें अहंकार का नामोनिशान भी नहीं है ,और न जाने कितने गुणों से भरे ये दोनों व्यक्तित्व आज फिल्मजगत और आम भारतीय परिवारों के लिए एक आदर्श जोड़ा है।कहते हैं कि जोड़े स्वर्ग में बनते हैं यह युगल इस ब्रह्मवाक्य का दिव्य सन्देश है।

रेणुका ने वर लिया ,आशुतोष का संग।

दोनों ज्यों आकाश में , इंद्रधनुष के रंग।

सत्य सुपथ संकल्प हों ,जीवन के आधार।

दद्दा के आशीष से ,खुशियां मिलें अपार।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वो इन दोनों को अपने परिवार एवं इष्टमित्रों सहित ,सिद्धि ,प्रसिद्धि ज्ञान ,ऐश्वर्य एवं साहित्य के सुमंगलपथ पर हमेशा गतिमान रखे।

आपका अपना”सुशील”

Related posts