28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

वर्षों पुरानी जर्जर पुल पर हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

देवरी बाईपास रोड पर बने वर्षों पुराने जर्जर पुल पर हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

KamarRana की रिपोर्ट

देवरी—रायसेन जिले के नगर परिषद देवरी के बाईपास जबलपुर की ओर जाने वाला रोड, और उस रोड पर बना पुल, जो 2 तालाबों के बीच पानी का बैलेंस करता है, अत्याधिक जर्जर अवस्था में हो चुका है। यही पुल लगभग 60 वर्ष पुराना है इस पुल पर से होकर नगर आने वाली  गाड़ियां प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में निकलती हैं। यह पुल कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है क्योंकि इसके अंदर की पत्थर अलंगे से बनी हुई एक तरफ की दीवार पूरी गिर चुकी है।

प्रतिदिन 30 से 40 बसें इसी पुल पर से निकलती है—–नगर का बाईपास रोड जो जबलपुर की ओर जाता है, इस रोड पर दोनों तालाब को जोड़ने के लिए लगभग 60 वर्ष पूर्व पुल बनाया गया था। इस पुल की मरम्मत ना होने के कारण इसके अंदर की एक दीवार जो पत्थर अंलगों से बनी हुई थी गिर चुकी है, वहां के नागरिकों  ने जब यह खबर पत्रिका को बताई तो पत्रिका संवाददाता ने इसको आकर देखा और इसको प्रमुखता दी। लोगों ने बताया कि यही छोटा पुल एक दीवार पर है और एक दीवार गिर चुकी है, कभी भी भारी लोड वाला वाहन या भरी हुई बस इसके ऊपर से निकलती है तो, कभी भी यह पुल ध्वस्त हो जाएगा। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि नगर आने वाली सभी भोपाल जबलपुर की बसें इसी रोड पर से ही सफर करती हैं। कभी भी ओवर सवारियों से भरी हुई बस , या नगर आने वाले अनाज से भरे हुए ट्रक या लोहे से भरे हुए भारी वाहन बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं ।सभी ने मांग की है कि जल्दी ही इस पुल की रिपेयरिंग की जाए या नया पुल बनाया जाए, नहीं तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पंडित मिथिलेश महाराज—यह पुराना पुल बहुत ही जर्जर अवस्था में है, यह ऊपर से तो सही दिखता है, इसे कभी अंदर से आकर देखे तो इसकी एक अलंगो वाली दीवार गिर चुकी है
यहां से प्रतिदिन भरी हुई बसें तथा भारी वाहन वाले ट्रक निकलते हैं, जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।
तहसील प्रभारी दिनेश बरगले—हमारे संज्ञान में नहीं था कि यह पुल अंदर से जर्जर हालत में है।
हम इसको देखेंगे और, संबंधित अधिकारियों को इसकी स्थिति जो अंदर से दीवार गिर गई है अवगत कराएंगे।
ई-पीडब्ल्यूडी एनएचआई, विजय सिंह—-
—हमें नहीं मालूम था कि यह पुल जर्जर अवस्था में है हमें आपसे पता चल रहा है, हमारी टीम जल्दी ही आकर इस पुल का निरीक्षण करेंगी
Aditi News

Related posts